Published By: Mona Dixit | Published: Jun 21, 2023, 01:07 PM (IST)
iQOO Neo 7 Pro स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है। स्मार्टफोन 4 जुलाई को कई धांसू फीचर्स के साथ देश में एंट्री करेगी। स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ लाया जाएगा। Neo Series के तहत आने वाला यह कंपनी का दूसरा स्मार्टफोन होगा। इससे पहले फरवरी में iQOO भारत में इस सीरीज के तहत Neo 7 पेश कर चुकी है। कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले प्रो वेरिएंट के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है। अब नई लीक रिपोर्ट में फोन की कीमत भी सामने आ गई है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Smartphones Under 30000 on Amazon: 30 हजार से कम के बेस्ट स्मार्टफोन, एक में मिलेगा 200MP कैमरा
4 जुलाई को भारत में लॉन्च वाले स्मार्टफोन iQOO Neo 7 Pro की कीमत लीक हो गई है। लोकप्रिय Tispter Abhishek Yadav का दावा है कि कंपनी इसे 40 हजार रुपये से कम में लॉन्च करेगी। और पढें: iQOO फोन पर फाडू ऑफर, सस्ते में लाएं घर
iQOO Neo 7 Pro confirmed to launch under ₹40,000 INR.
My Guess ₹35,999 👀#iQOO #Vivo #iQOONeo7Pro pic.twitter.com/WE7USClT56
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) June 20, 2023
इससे पहले आई लीक में Paras Guglani ने दावा किया था कि इसे 38-42 हजार रुपये के बीच में उतारा जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी कीमत के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। स्मार्टफोन की सटीक कीमत तो लॉन्चिंग के दौरान ही पता चलेगी।
फीचर्स की बात करें तो iQOO ने कन्फर्म कर दिया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा, जो Adreno 730 GPU से लैस होगा। इसके अलावा, कंपनी ने यह भी बताया है कि फोन को Dark Storm और Fearless Flame कलर ऑप्शन में लेदर फिनिश के साथ लाया जाएगा। ऑफिशियल टीजर से यह भी पता चल गया है कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
खबरों की मानें तो यह चीन में लॉन्च हुए iQOO Neo 7 Racing Edition का रीब्रांड मॉडल हो सकता है।
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, iQOO Neo 7 Pro में 2400 × 1080 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120hz, टच सैंपलिंग रेट 360Hz, पीक ब्राइटनेस 1500nits होगी। हैंडसेट Android 13 पर काम करेगा।
फोन में 50MP का Samsung ISOCELL GN5 मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मेक्रो लेंस मिल सकता है।
सेल्फी के लिए फोन 16MP के फ्रंट कैमरे के साथ आ सकता है।
स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर्स और टाइप सी पोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। कनेक्टिविटी के लिए फोन कई फीचर्स के साथ आएगा।