Published By: Mona Dixit | Published: Jun 02, 2023, 12:32 PM (IST)
iQOO Neo 7 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। हाल में इसकी लॉन्च टाइमलाइन रिवील हुई है। स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 20 जून के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी ऑफिशियल लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। लॉन्चिंग से पहले ही स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा हो गया है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में iQOO के इस अपकमिंग फोन की कीमत बताई गई है। साथ ही, कलर ऑप्शन, रैम और स्टोरेज की जानकारी भी मिली है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Smartphones Under 30000 on Amazon: 30 हजार से कम के बेस्ट स्मार्टफोन, एक में मिलेगा 200MP कैमरा
Mysmartprice की लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया है कि Tipster Paras Guglani ने अपकमिंग iQOO Neo 7 Pro स्मार्टफोन की कुछ जानकारी शेयर की है। टिप्स्टर के मुताबिक स्मार्टफोन भारत में ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा। उम्मीद है कि भारत में फोन का 16GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट आएगा। और पढें: iQOO फोन पर फाडू ऑफर, सस्ते में लाएं घर
iQOO Neo Series के अपकमिंग स्मार्टफोन को 38,000 रुपये से 42000 रुपये के बीच में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी साफ नहीं है कि यह कीमत फोन के बेस वेरिएंट या 16GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की होगी।
इससे पहले आई रिपोर्ट की मानें तो iQOO Neo 7 Pro स्मार्टफोन पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए iQOO Neo 8 का रीब्रांडेड मॉडल होगा।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 1260 x 2800 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9, रिफ्रेश रेट 144Hz और पीक ब्राइटनेस 1300 nits तक होगी। इसके अलावा, अपकमिंग स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Plus Gen 1 का अंडरक्लॉक्ड वर्जन मिल सकता है। फोन में 12GB तक RAM के साथ 256GB तक स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।
इतना ही नहीं, फोन को पावर देने के लिए कंपनी इसमें 5000mAh की बैटरी दे सकती है। यह 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के फ्रंट 16MP का कैमरा मिल सकता है। फोन के बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा, 2MP का डेप्थ लेंस लगा मिलेगा। इसके अलावा अभी फोन के बाकी स्पेसिफिकेशन की जानकारी अभी नहीं है। आगे आने वाले दिनों में कंपनी फोन से संबंधित अन्य जानकारियां शेयर कर सकती है।
भारत में साल की शुरुआत में इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। इसमें MediaTek dimensity 8200 SoC के साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन में 64MP का OIS डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।