Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 05, 2024, 11:31 AM (IST)
iQOO Neo 10 Pro फोन के फीचर्स लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक हो गए हैं। लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी iQOO Neo 10 सीरीज के तहत 2 फोन लॉन्च करेगी, जिसमें iQOO Neo 10 और iQOO Neo 10 Pro मॉडल्स शामिल होंगे। लेटेस्ट लीक में iQOO Neo 10 Pro फोन के फीचर्स सामने आए हैं। लीक की मानें, तो फोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz का होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 6000mAh की जंबो बैटरी भी दी जा सकती है। यहां जानें सभी डिटेल्स। और पढें: Vivo X300 को कड़ी टक्कर देते हैं ये 3 फ्लैशिप स्मार्टफोन, खरीदने से पहले चेक कर लें लिस्ट
टिप्सटर Digital Chat Station ने iQOO Neo 10 Pro फोन के फीचर्स ऑनलाइन लीक कर दिए हैं। लीक की बात करें, तो यह फोन 6.78 इंच फ्लैट डिस्प्ले के साथ आ सकत है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1.5K का होगा और रिफ्रेश रेट 144Hz का होगा। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोन में 16GB तक RAM व 512GB तक की स्टोरेज मिल सकती है। और पढें: 50MP सेल्फी कैमरा, 16GB RAM और 6510mAh बैटरी के साथ Vivo X300 Pro भारत में लॉन्च, तस्वीरों में देखें First Look और Top Features
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का ही सेकेंडरी कैमरा मौजूद हो सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
फोन की बैटरी 6000mAh की होगी, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलने की उम्मीद है। लीक की मानें, तो कंपनी इस फोन को प्लास्टिक बिल्ड के साथ पेश करेगी।
वहीं, दूसरी ओर iQOO Neo 10 के फीचर्स भी ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसके अलावा, कहा जा रहा है कि यह फोन भी डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ दस्तक दे सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी और 8MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद होगा।