Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 04, 2024, 09:39 AM (IST)
Google Pixle 9a और Google Pixel 10a की खबरें पिछले काफी समय से आ रही हैं। इस साल अगस्त की शुरुआत में Google Pixel 9 Series के स्मार्टफोन लॉन्च हुए थे। अब लोगों को इस सीरीज के एक और फोन Pixel 9a का इंतजार है। लीक रिपोर्ट्स में इससे संबंधित कई जानकारियां सामने आती रहती हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट में Pixel 9a और Google pixel 10a की लॉन्च डिटेल का खुलासा हुआ है। आइये, जानें कब लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन्स। और पढें: 48MP कैमरा और 5100mAh बैटरी वाले Google Pixel 9A को मात्र 39999 में लाएं घर, Flipkart सेल में ढेर हुई कीमत
Android headlines के अनुसार, Google Pixel 9a के लिए प्री-ऑर्डर अगले साल की पहली तिमाही यानी मार्च, 2025 से शुरू हो जाएंगे। आमौतर पर कंपनी मई में होने वाले उसके Google I/O Developer इवेंट में पिक्सल सीरीज के फोन लॉन्च करती है। अगर यह रिपोर्ट सही हुई तो इस साल कंपनी लॉन्च विंडो से दो महीने पहले ही Google Pixel 9a को लॉन्च कर देगी। और पढें: 256GB स्टोरेज, 48MP कैमरे और Tensor G4 वाले Google Pixel 9a पर 7000 का डिस्काउंट, होगी भारी बचत
इतना ही नहीं, इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि Google Pixel 9a स्टोर में मार्च, 2025 के अंत में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे। साथ ही, फोन के कलर ऑप्शन का खुलासा भी हो गया है। रिपोर्ट की मानें तो फोन को चार कलर ऑप्शन में लाया जाएगा। इसमें Porcelain, Obsidian, Peony और Iris शामिल है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ Google Pixel 9a ही नहीं बल्कि Google Pixel 10a के लिए भी यही लॉन्च टाइमलाइन फॉलो की जाएगी। उम्मीद है कि कंपनी नई की जगह अब अपनी अपकमिंग सीरीज के लिए मार्च लॉन्च टाइमलाइन को फॉलो करेगी।
इसका मतलब है कि मार्च, 2026 में Google Pixel 10a लॉन्च हो सकता है। इसके बाद इस फोन के सक्सेसर को 2027 के मार्च में पेश किया जाएगा।
फोन के अलावा Android 16 के लॉन्च की जानकारी भी सामने आई है। कंपनी कथित तौर पर Android 16 के लॉन्च में भी तेजी ला रही है। इसके मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का अगला वर्जन जून के अंत से पहले आ सकता है। अगर यह सच है, तो यह Google द्वारा Android 14 के लिए अपनाई गई टाइमलाइन से लगभग चार महीने पहले होगा। अभी फोन्स की लॉन्चिंग के बारे में गूगल ने कोई जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि आगे आने वाले समय में हमें इस संबंध में अन्य जानकारियां मिलेंगे।