Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 11, 2024, 11:55 AM (IST)
CES 2024: Samsung Galaxy XCover 7 रग्ड स्मार्टफोन को पेश कर दिया गया है। इस फोन को पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy XCover 6 के सक्सेसर के तौर पर लाया गया है। नया स्मार्टफोन रग्ड डिजाइन के साथ आया है। सैमसंग गैलेक्सी XCover 7 कठिन परिस्थितियों में भी अच्छी तरह से काम कर पाएगा। फोन 5G वायरलेस नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ आया है। इसके अलावा, स्मार्टफोन ज्यादा मेमोरी ऑफर कर रहा है। स्मार्टफोन के सभी फीचर्स जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: क्या Samsung Galaxy S25 Edge के बाद नहीं आएगा S26 Edge? वजह आई सामने
फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy XCover 7 स्मार्टफोन बेहतर परफॉर्में के साथ आया है। साथ ही, फोन में बेहतर प्राइमरी कैमरा और बड़ा डिस्प्ले मिलता है। और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत
फोन में 6.6 इंच का Full HD+ TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसका डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 60Hz है। यह फोन IP68 वॉटर-रेसिस्टेंट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में Dimensity 6100+ प्रोससर के साथ आया है। Galaxy XCover 7 स्मार्टफोन 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के साथ 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy XCover 7 फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में वीडियो और सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा मिलता है। यह फोन कस्टमाइज्ड XCover की के साथ आता है। इसके अलावा, हैंडसेट Dolby Atmos ऑडियो को सपोर्ट करता है।
इसके अलावा, इस फोन में 4050mAh की बैटरी दी गई है, जिसे जरूरत पड़ने पर रिप्लेस भी किया जा सकता है। इसका वजन 240 ग्राम और साइज 169 x 80.1 x 10.2 mm है। फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक और POGO पिन्स के साथ USB TYpe-C पोर्ट दिया गया है। यह Android 14 पर बेस्ड One UI 6 पर रन करता है। फोन के डिस्प्ले के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन के साथ लाया गया है। फोन की बैटरी यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार बदली जा सकती है।
इस रग्ड स्मार्टफोन को जनवरी, 2024 के अंत में मार्केट में लाया जाएगा। इसका मतलब है कि फोन की बिक्री इस महीने के अंत में होने लगेगी। कंपनी ने अभी Galaxy XCover 7 की ग्लोबल कीमत भी अनाउंस नहीं की है।