25 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

ASUS ROG Phone 7 Pro 13 अप्रैल होगा लॉन्च, उससे पहले सामने आया डिजाइन और फीचर्स

SUS ROG Phone 7 सीरीज में कई नए स्मार्टफोन को पेश किया जाएगा, जिसमें ROG Phone 7 Pro, दूसरा ROG Phone 7 Ultimate और कुछ बाजार में ROG Phone 7D को भी पेश किया जा सकता है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

Published By: Rohit Kumar

Published: Apr 05, 2023, 03:53 PM IST

Asus ROG Phone 7
(Image: @evleaks, Twitter)

Story Highlights

  • ASUS ROG Phone 7 सीरीज को 13 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा।
  • इन गेमिंग हैंडसेट में napdragon 8 Gen 2 चिपसेट देखने को मिलेगा।
  • इसके साथ ही कई गेमिंग असेससरीज भी लॉन्च हो सकती है।

ASUS ROG Phone 7 Pro को 13 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया है कि इस हैंडसेट का डिजाइन सामने आ गया है। दरअल, ASUS ROG Phone 7 सीरीज में कई नए स्मार्टफोन को पेश किया जाएगा, जिसमें ROG Phone 7 Pro, दूसरा ROG Phone 7 Ultimate और कुछ बाजार में ROG Phone 7D को भी पेश किया जा सकता है। आइए प्रो वेरिएंट के बारे में जानते हैं।

Asus का यह स्मार्टफोन 13 अप्रैल को अलग-अलग मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। यह एक स्मार्टफोन लाइनअप है और इसे खासतौर से उसी के लिए डिजाइन भी किया गया है। टिप्स्टर इवान ब्लान ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें कुछ फोटो को जगह दी है। इन फोटो को अपकमिंग ASUS ROG Phone 7 Pro बताया जा रहा है।

ASUS ROG Phone 7 Pro का डिजाइन रेंडर्स

आसुस के इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो LED flash के साथ आता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कैमरा सेटअप 8K (8 हजार रेजोल्यूशन) का वीडियो रिकॉर्ड कर सकेगा। इसमें 1/1.56 इंच का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलेगा, इसकी जानकारी लीक्स रिपोर्ट से मिली है। इसमें प्राइमरी कैमरा Sony IMX766 50MP का है।

ROG Phone 7 के स्पेसिफिकेशन

ROG Phone 7 को गीकबेंच स्कोरिंग साइट पर स्पॉट किया जा चुका है। इस हैंडसेट में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट देखने को मिलेगा, जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 3.19GHz होगी। इस स्मार्टफोन में 16GB की रैम देखने को मिलेगी। इसमें रैम के कई ऑप्शन देखने को मिलेंगे। यह फोन Android 13 सॉफ्टवेयर आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आता है।

ROG Phone 7 के स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल में 6.78 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 165Hz का रिफ्रेश रेट्स देखने को मिलेगा। साथ ही इसमें HDR10+ का सर्टिफिकेशन मिलेगा, जो स्क्रीन का व्यूइंग एक्सपीरियंस बेहतर बनाता है।

TRENDING NOW

कैमरा सेटअप

आसुस की इस अपकमिंग सीरीज में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। इसमें 13MP का सेकंडरी कैमरा मिलेगा, जो अल्ट्रा वाइड एंगल के लेंस के साथ आएगा। इसमें 5MP का सेंसर मिलेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language