comscore

पूरी दुनिया में बीते साल 28.3 करोड़ सेकेंड स्मार्टफोन का हुआ व्यापार, जानें नए मोबाइल का क्या होगा?

सेकेंड स्मार्टफोन में यूजर्स को कम कीमत में बेहतर फीचर्स और दमदार लुक वाला स्मार्टफोन मिल जाता है, जिसकी वजह से अधिकतर लोग उससे आकर्षित होते हैं।

Published By: Avanish Upadhyay | Published: Jan 17, 2023, 12:27 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • सेकेंड हैंड सेगमेंट में रिफर्बिश्ड, यूज्ड मोबाइल फोन आदि शामिल हैं।
  • इसमें Android और IOS ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन शामिल हैं।
  • सेकेंड हैंड स्मार्टफोन में कम कीमत लोगों को आकर्षित करती है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

सेकेंड स्मार्टफोन की खरीद फरोख्त सिर्फ भारतीय में लोकप्रिय नहीं है, बल्कि यह पूरी दुनिया में पसंद की जाती है। दरअसल, बीते साल पूरी दुनिया में करीब 28.2 करोड़ यूनिट स्मार्टफोन का शिपमेंट हुआ है। यह दावा एक रिपोर्ट में किया गया है। इस सेकेंड हैंड सेगमेंट में रिफर्बिश्ड, यूज्ड मोबाइल फोन आदि शामिल हैं। इसमें Android और IOS ऑपरेटिंग सिस्टम शामिल हैं। news और पढें: Android फोन की टॉर्च से आ रही कम रोशनी? ऐसे चुटकियों में बढ़ाएं

IDC की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते साल Second hand Smartphone के शिपमेंट में 11.5 प्रतिशत का इजाफा किया गया है, जो साल 2021 में 25.34 करोड़ यूनिट्स का था, जबकि साल 2022 में यह आंकड़ा 28.3 करोड़ यूनिट्स तक पहुंच गया है। IDC को उम्मीद है कि आने वाले समय में यूज्ड स्मार्टफोन के बाजार में इजाफा होगा और यह आंकड़ा साल 2026 तक 41.33 करोड़ यूनि्टस तक पहुंच जाएगा। news और पढें: आपके फ़ोन को स्मार्ट बनाने वाले 10 जबरदस्त Android हैक!

10.3 प्रतिशत की रहेगी बढ़ोत्तरी दर

साल 2021 से लेकर 2026 तक वृद्धि दर 10.3 प्रतिशत की रहने वाली है। इसका अनुमान भी IDC की तरफ से लगाया गया है। रिसर्च मैनेजर एंथनी स्क्रेसेला ने बताया है कि सेकेंड स्मार्टफोन में यूजर्स को कम कीमत में बेहतर फीचर्स और दमदार लुक वाला स्मार्टफोन मिल जाता है, जिसकी वजह से अधिकतर लोग उससे आकर्षित होते हैं। news और पढें: Google एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए लाया कई नए फीचर्स, एडिट कर पाएंगे भेजा हुआ मैसेज

नए और पुराने स्मार्टफोन की मांग बढ़ेगी

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आने वाले समय में नए और यूज्ड स्मार्टफोन की मांग में लगातार इजाफा होता रहेगा, क्योंकि अभी भी बहुत से लोग हैं, जो फीचर्स फोन से स्मार्टफोन की तरफ स्विच कर रहे हैं। रिपोर्ट्स में बताया है कि अमेरिका, कनाडा और वेस्टर्न यूरोप में बाजार लगातार नए-नए आयाम हासिल कर रहा है और रिसाइकिल प्रोग्राम को भी बेहतर करने में लगा है, जिससे ई-कचरे को कम करने में मदद मिलेगी।

सेकेंड हैंड फोन खरीदने और बेचने के लिए हैं कई प्लेटफॉर्म

भारतीय मोबाइल बाजार में सेकेंड हैंड स्मार्टफोन में डील्स करने के लिए OLX समेत कई प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, जो सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीदने और बेचने में मदद कर सकते हैं। इतना ही नहीं, Amazon और कैशिफाई जैसे प्लेटफॉर्म से रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन को वारंटी के साथ खरीद सकते हैं।