01 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

ये 5 गेम्स Free Fire Max से भी ज्यादा मजेदार, नंबर 3 वाला तो बन सकता है सबका फेवरेट

मोबाइल गेमिंग में अब सिर्फ Free Fire Max ही नहीं, कई और धांसू बैटल रॉयल गेम्स भी छाए हुए हैं। जबरदस्त एक्शन, शानदार ग्राफिक्स और मजेदार मोड्स के साथ ये गेम्स गेमर्स को घंटों बांधकर रखते हैं। आइए जानते हैं वो 5 गेम्स जो Free Fire से भी आगे हैं।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Jul 09, 2025, 05:23 PM IST

Free Fire Max
Free Fire Max

मोबाइल गेमिंग की दुनिया में बैटल रॉयल गेम्स का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। खासकर भारत में युवा गेमर्स को फास्ट एक्शन, सर्वाइवल चैलेंज और टीम वॉर वाले गेम्स बहुत पसंद आ रहे हैं। Garena Free Fire Max भले ही सबसे ज्यादा खेला जाने वाला गेम हो, लेकिन आजकल कई और बैटल रॉयल गेम्स भी धूम मचा रहे हैं। ये गेम्स न सिर्फ शानदार ग्राफिक्स और दमदार गनप्ले देते हैं, बल्कि अपने टूर्नामेंट और मल्टीप्लेयर मोड से गेमर्स को घंटों बांधे रखते हैं। आइए जानते हैं Free Fire Max के अलावा टॉप 5 सबसे पॉपुलर बैटल रॉयल गेम्स कौन से हैं।

New State Mobile

New State Mobile

इसे भी Krafton ने बनाया है, लेकिन यह PUBG का फ्यूचर वर्जन माना जाता हैयह गेम साल 2051 की दुनिया पर आधारित है मतलब इसमें हाईटेक टेक्नोलॉजी, ड्रोन, इलेक्ट्रिक गाड़ियां और एडवांस हथियारों की कस्टमाइजेशन जैसे फीचर मिलते हैंजो लोग थोड़ा फ्यूचरिस्टिक और स्मूद गेमिंग एक्सपीरियंस चाहते हैं, उनके लिए New State एक शानदार ऑप्शन है।

Rules of Survival

Rules of Survival

Free Fire से पहले मोबाइल पर Rules of Survival एक पॉपुलर बैटल रॉयल गेम था। हालांकि अब इसकी लोकप्रियता थोड़ी कम हो गई है, लेकिन इसके डेडिकेटेड फैंस अभी भी इसे खेलते हैं। इस गेम में एक साथ 300 प्लेयर तक मुकाबला कर सकते हैं, कई मैप्स होते हैं और टीम मोड्स भी मिलते हैं। अगर आप क्लासिक बैटल रॉयल फील चाहते हैं, तो यह गेम एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Call of Duty_ Mobile

Call of Duty: Mobile (COD Mobile)

यह गेम सिर्फ बैटल रॉयल नहीं बल्कि मल्टीप्लेयर मोड्स के लिए भी फेमस है। इसमें 100 खिलाड़ियों वाला बैटल रॉयल मोड बहुत पॉपुलर है Call of Duty फ्रेंचाइजी के फेमस कैरेक्टर्स, शानदार ग्राफिक्स और स्मूथ कंट्रोल्स की वजह से यह गेम मोबाइल पर भी कंसोल जैसा एक्सपीरियंस देता है। इसमें हथियार, गाड़ियां और अलग-अलग पावर वाले ऑपरेटर स्किल्स गेम को और दिलचस्प बनाते हैं।

BGMI

Battlegrounds Mobile India (BGMI)

जब भारत में PUBG Mobile को बैन कर दिया गया, तो कंपनी Krafton ने खास भारतीय प्लेयर्स के लिए BGMI लॉन्च किया। यह गेम ठीक PUBG की तरह ही है वही जबरदस्त एक्शन, रियलिस्टिक फायरिंग और लास्ट सर्वाइवर बनने की रेस, इसमें हर थोड़े समय में नए इवेंट्स, अपडेट और ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट होते रहते हैंजो लोग मोबाइल पर असली जैसा शूटर गेम खेलना चाहते हैं, उनके लिए BGMI पहली पसंद है

Fortnite

Fortnite

Fortnite Google Play Store पर नहीं है, लेकिन इसे इंडियन यूजर्स Epic Games की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैंइस गेम की सबसे खास बात है बिल्डिंग मैकेनिक्स, मतलब आप गेम खेलते हुए दीवारें और सीढ़ियां बना सकते हैंइसके कार्टून जैसे ग्राफिक्स और Marvel या Star Wars जैसे बड़े-बड़े ब्रांड्स के इवेंट्स इसे अलग और मजेदार बनाते हैंयह खासतौर पर यंग प्लेयर्स और स्ट्रीमर्स में बहुत पॉपुलर है

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language