Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jul 31, 2023, 04:07 PM (IST)
Battlegrounds Mobile India (BGMI) में गेम जीतने के लिए एक सही और अच्छी स्ट्रेटजी का होना जरूरी है। खासतौर से तब,जब आप 1v1 फाइट में किसी दुश्मन का सामना कर रहे हैं। कुछ स्किल और टेक्निक के साथ प्लेयर्स अपनी फाइट को आसानी से जीत सकते हैं। 1v1 फाइट जीतना इस लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में आसान बात नहीं है। और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में 1v1 फाइट जीतने के लिए कई खास बातों का ध्यान रखना होगा। यहां ऐसी फाइट को जीतने के लिए कुछ टिप्स दी गई हैं। आइये, जानते हैं। और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स
BGMI के सभी वेपन अलग-अलग खासियत के साथ आते हैं। प्लेयर्स को उन कुछ वेपन का मास्टर बनना होगा, जो वे 1v1 फाइट में अधिक यूज करते हैं। आप अपनी पसंदीदा गन को सही अटैचमेंट के साथ जोड़कर 1v1 फाइट में अपनी सटीकता काफी हद तक बढ़ा सकते हैं। इससे फाइट जीतने में मदद मिलेगी। और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ
1v1 फाइट में जीतने के लिए अपना फोकस बनाए रखना BGMI में काफी जरूरी है। प्रैक्टिस मोड में या ट्रेनिंग फील्ड पर अधिक से अधिक समय देकर अपनी स्किल को बढ़ाएं। हेडशॉट्स पर फोकस रखें क्योंकि वे दुश्मन का अधिक नुकसान करते हैं और आपके दुश्मन को जल्दी से हराने की संभावना बढ़ा जाती है।
1v1 फाइट में झांकना और स्ट्राफिंग अच्छी और जरूरी स्किल हैं। अपने दुश्मन पर नजर रखते हुए एक अच्छी स्ट्रेटजी बनाएं और अपना जोखिम कम करें। फाइट के दौरान अपने आप को बचाने के लिए बाएं और दाएं हमला करने की प्रैक्टिस करें।
गेम में साउंड एक अहम रोल निभाता है। इस कारण अच्छी क्वालिटी वाले हेडफोन का यूज करें। अपने दुश्मन की स्थिति और गतिविधियों का पता लगाने के लिए गोलियों की आवाज सुनें। इससे आपको फाइट जीतने में काफी मदद मिलेगी।
कभी-कभी 1v1 फाइट जीतने के लिए सिर्फ निशाना लगाना और सटीक निशाना लगाना ही जरूरी नहीं होता है। अपने दुश्मनों को मात देने के लिए माइंड गेम का यूज करें। उन्हें छिपने के लिए मजबूर करने के लिए हथगोले फेंकें, उन्हें बाहर निकालने के लिए नकली हरकतें करें, या जानलेवा हमला करने से पहले उनका ध्यान भटकाने के लिए फर्जी शॉट जैसी चीजों का यूज करें। इस तरह आप आसानी से 1v1 फाइट जीत सकते हैं।