Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 17, 2024, 11:22 AM (IST)
New State: New Era Of BR शानदार गेम्स में से एक है। इसमें गेमर्स के बीच इंटेंस एक्शन देखने को मिलता है। इसमें नए खिलाड़ियों के लिए सर्वाइव करके जीतना बहुत मुश्किल है। अगर आपने अभी-अभी यह बैटल रॉयल गेम खेलना शुरू किया है और जीतने में कठिनाई आती है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। हम यहां आपको कुछ टिप्स देंगे, जिससे आप विरोधियों को नॉक आउट करके जीत अपने नाम कर पाएंगे।
अन्य बैटल रॉयल गेम्स की तरह न्यू स्टेट में भी टीम के साथ मैच खेला जा सकता है। इसमें जीतने के लिए टीम के सदस्यों के साथ बने रहें और लगातार कम्युनिकेट करते रहें। इससे दुश्मन को नॉक आउट करने में आसानी होगी और समय पर आपको मदद भी मिलेगी।
गेम में जीत दर्ज करने के लिए एक ही मैप को बार-बार खेलें। इससे फायदा यह होगा कि आपको गेम के जोन्स याद हो जाएंगे, जिससे आपको पता होगा कि कहां विरोधियों की संख्या ज्यादा है और कहां लूट मिलेगी। इससे मैच में जीत दर्ज करने के लिए रणनीति बनाने में भी आसानी होगी।
न्यू स्टेट बीआर गेम में प्लेयर्स को अपनी लोकेशन थोड़ी-थोड़ी देर में बदलती रहनी चाहिए। इससे दुश्मनों के लिए आपकी लोकेशन को ट्रैक करना बहुत मुश्किल हो जाता है और आपको विरोधी को नॉक आउट करने का मौका भी मिलेगा। ऐसा करने से आपके जीतने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी।
न्यू स्टेट गेम के मैच में उतरने से पहले ट्रेनिंग मोड में जाकर प्रैक्टिस करें। इससे आपका हाथ कंट्रोल बटन पर सेट हो जाएगा और निशाना भी सटीक लगने लगेगा। इसके अलावा, आपको यह भी समझ आ जाएगा कि आप किस गन को सही से कंट्रोल कर सकते हैं।