11 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Lord of the Rings: Gollum की रिलीज डेट अनाउंस, शानदार कैरेक्टर के साथ मिलेगा बढ़िया गेमप्ले

Lord of the Rings: Gollum की रिलीज डेट आ गई है। यूजर इस गेम को PS5, PS4 और Xbox One गेमिंग कंसोल के माध्यम से खेल सकेंगे।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 24, 2023, 06:31 PM IST

The Lord of the Rings_ Gollum

Story Highlights

  • Lord of the Rings: Gollum की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है।
  • यह गेम PS5, PS4 और Xbox One पर अवेलेबल होगा।
  • कयास लगाए जा रहे हैं कि लॉर्ड ऑफ द रिंग: गोलम का गेमप्ले शानदार होगा और प्लेयर्स को इसमें एक्शन मिलेगा।

डेवलपर Daedalic Entertainment ने तमाम लीक्स के बाद आखिरकार The Lord of the Rings: Gollum की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। गेमिंग मार्केट में इस गेम का मुकाबला Street Fighter 6, Zelda: Tears of the Kingdom, Final Fantasy XVI और Diablo IV जैसे जबरदस्त गेम्स से होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लॉर्ड ऑफ द रिंग: गोलम की घोषणा 2019 में की गई थी और इसे साल 2021 में रिलीज किया जाना था, लेकिन कुछ कारणों की वजह से इसकी लॉन्चिंग को टालना पड़ा। मगर अब यह गेम लॉन्च होने वाला है।

कब लॉन्च होगा यह गेम

कंपनी के अनुसार, The Lord of the Rings: Gollum गेम 25 मई 2023 को ग्लोबली लॉन्च होने वाला है। यूजर PS5, PS4, Xbox Series X|S और Xbox One गेमिंग कंसोल के जरिए गेम को खेल सकेंगे। इसके अलावा, नए गेम को Nintendo Switch, कंप्यूटर और लैपटॉप यूजर्स के लिए भी रिलीज किया जाएगा। फिलहाल, डेवलपर ने अभी तक गेम की प्री-बुकिंग, कीमत और सिस्टम रिक्वायरमेंट से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।

कैसा होगा गेम का GamePlay

पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Lord of the Rings: Gollum का गेमप्ले बहुत शानदार होगा। इसमें प्लेयर्स को भरपूर एक्शन मिलेगा। साथ ही, इसमें स्टोरी मोड भी दिया जा सकता है। इतना ही नहीं प्लेयर्स को गेम मेन कैरेक्टर गोलम के अलावा Smeagol जैसे कई अन्य कैरेक्टर भी मिल सकते हैं।

Lord of the Rings trilogy से इंस्पायर्ड है गेम

इन रिपोर्ट्स में आगे यह भी बताया गया है कि अपकमिंग लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: गोलम गेम पीटर जैक्सन की फिल्म की बजाय J.R.R. Tolkien की Lord of the Rings trilogy से इंस्पायर्ड है।

TRENDING NOW

 

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language