Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 22, 2025, 03:23 PM (IST)
GTA Online weekly update
GTA Online ने इस हफ्ते का नया वीकली अपडेट जारी कर दिया है, जिसमें खिलाड़ियों को ढेरों फायदे मिल रहे हैं। इस बार गेम में फ्री मनी, डबल मनी और RP रिवॉर्ड्स, गाड़ियों और बिजनेस पर डिस्काउंट साथ ही गन वैन और GTA+ ऑफर जैसी सुविधाएं शामिल की गई हैं। यह अपडेट 28 अगस्त तक एक्टिव रहेगा। सबसे खास बात यह है कि जो खिलाड़ी 17 सितंबर से पहले गेम में लॉगिन करेंगे, उन्हें 1 मिलियन (10 लाख) इन-गेम कैश बिल्कुल फ्री मिलेगा जबकि GTA+ यूजर्स को 2 मिलियन (20 लाख) तक मिलेंगे।
इस हफ्ते Salvage Yard में नई गाड़ियां जोड़ी गई हैं Obey 10F, Stinger GT और Karin Boor लेकिन इन्हें अभी क्लेम नहीं किया जा सकता। साथ ही लॉगिन बोनस के जरिए खिलाड़ियों को लाखों इन-गेम कैश जीतने का मौका मिलेगा। दूसरी ओर GTA के डेवलपर Take-Two Interactive के CEO स्ट्रॉस जेलनिक ने साफ कहा है कि GTA 6 की लॉन्चिंग 26 मई 2026 को होगी और इसमें कोई देरी नहीं होगी, यानि इस हफ्ते का अपडेट खिलाड़ियों को न सिर्फ शानदार रिवार्ड्स दे रहा है, बल्कि आने वाली सबसे बड़ी गेम लॉन्च की झलक भी दिखा रहा है।