comscore

GTA Online weekly update: मिल रहा है मुफ्त कैश का मौका और RP रिवॉर्ड्स, बस ऐसे पूरे करें मिशन

इस हफ्ते GTA Online का अपडेट खिलाड़ियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। यहां आपको मुफ्त कैश, डबल-ट्रिपल रिवॉर्ड्स, नई गाड़ियां और जबरदस्त डिस्काउंट्स मिल रहे हैं। साथ ही GTA 6 की लॉन्च डेट का खुलासा भी हो चुका है जिससे एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 22, 2025, 03:23 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

GTA Online ने इस हफ्ते का नया वीकली अपडेट जारी कर दिया है, जिसमें खिलाड़ियों को ढेरों फायदे मिल रहे हैं। इस बार गेम में फ्री मनी, डबल मनी और RP रिवॉर्ड्स, गाड़ियों और बिजनेस पर डिस्काउंट साथ ही गन वैन और GTA+ ऑफर जैसी सुविधाएं शामिल की गई हैं। यह अपडेट 28 अगस्त तक एक्टिव रहेगा। सबसे खास बात यह है कि जो खिलाड़ी 17 सितंबर से पहले गेम में लॉगिन करेंगे, उन्हें 1 मिलियन (10 लाख) इन-गेम कैश बिल्कुल फ्री मिलेगा जबकि GTA+ यूजर्स को 2 मिलियन (20 लाख) तक मिलेंगे।

पोडियम कार, प्राइज राइड और डिस्काउंट्स

  • इस हफ्ते GTA Online में गाड़ियों और डिस्काउंट्स की भरमार है।
  • पोडियम कार: इस बार Pfister Comet S2 Cabrio पोडियम कार है, जिसे आप लकी व्हील स्पिन से जीत सकते हैं।
  • प्राइज राइड: खिलाड़ियों को Declasse Impaler SZ मिल सकती है। इसके लिए बस आपको LS Car Meet रेस में लगातार 2 दिन टॉप 3 में रहना होगा।
  • कार डिस्काउंट्स: कई गाड़ियों पर 40% तक की छूट मिल रही है। इसमें BF Club, Pegassi Torero XO, Ocelot Ardent, Spectre, Pegassi Ignus, Shinobi, Toundra Panthere, Grotti Turismo Omaggio, Akula, Overflod Pipistrello और Annis S80RR शामिल हैं।
  • बिजनेस डिस्काउंट: Smoke on the Water बिजनेस पर 30% की छूट दी जा रही है।

गन वैन ऑफर और मिशन से डबल-ट्रिपल रिवार्ड्स

इस हफ्ते GTA Online में कई मजेदार ऑफर और बोनस दिए जा रहे हैं जैसे…

  • Gun Van से Tactical SMG पर 40% छूट मिल रही है।
  • GTA+ मेंबर्स को Battle Rifle पर 30% डिस्काउंट मिलेगा।
  • खिलाड़ियों को Simeon कॉन्टैक्ट मिशन, Sumo Remix एडवर्सरी मोड और कम्युनिटी सीरीज रेस खेलने पर डबल मनी और RP मिलेंगे। अगर आप Simeon के एक्सपोर्ट रिक्वेस्ट पूरे करते हैं तो आपको ट्रिपल मनी और RP मिलेगा और सबसे बड़ा फायदा अगर आप सभी Premium Deluxe Repo Work मिशन पूरा कर लेते हैं, तो आपको 5 लाख इन-गेम कैश बोनस दिया जाएगा।

स्पेशल रिवार्ड्स और भविष्य की खबरें

इस हफ्ते Salvage Yard में नई गाड़ियां जोड़ी गई हैं Obey 10F, Stinger GT और Karin Boor लेकिन इन्हें अभी क्लेम नहीं किया जा सकता। साथ ही लॉगिन बोनस के जरिए खिलाड़ियों को लाखों इन-गेम कैश जीतने का मौका मिलेगा। दूसरी ओर GTA के डेवलपर Take-Two Interactive के CEO स्ट्रॉस जेलनिक ने साफ कहा है कि GTA 6 की लॉन्चिंग 26 मई 2026 को होगी और इसमें कोई देरी नहीं होगी, यानि इस हफ्ते का अपडेट खिलाड़ियों को न सिर्फ शानदार रिवार्ड्स दे रहा है, बल्कि आने वाली सबसे बड़ी गेम लॉन्च की झलक भी दिखा रहा है।