comscore

Garena Free Fire MAX में फ्री मिल रहा Raindrops Parachute, पाने के लिए करना होगा यह

Garena Free Fire MAX में नया Play Clash Squad: The Epic Battle शुरू हो गया है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स Raindrops Parachute जैसे रिवॉर्ड पा सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Dec 04, 2023, 01:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Garena Free Fire MAX का यह इवेंट 7 दिसंबर तक चलेगा।
  • इसमें प्लेयर्स को नए गेम मोड में मैच खेलने होंगे।
  • इवेंट के तहत कई फ्री रिवॉर्ड मिल रहे हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire MAX में एक साथ कई इवेंट शुरू हुए हैं। इवेंट प्लेयर्स को फ्री में रिवॉर्ड के तौर पर कई आइटम पाने का मौका देते हैं। दिसंबर में गेम में लाइव हुए कई इवेंट में से एक Play Clash: The Epic Battle भी है। यह प्लेयर्स को Weapon Loot Crates और एक्सक्लूसिव स्किन पाने का मौका दे रहा है। इवेंट के नाम से ही पता चल रहा है कि प्लेयर्स को नए गेम मोड में कुछ टास्क पूरा कर रिवॉर्ड पाना होगा। डिटेल के लिए आगे पढ़ते हैं।

Garena Free Fire MAX Play Clash Squad: The Epic Battle

Play Clash Squad: The Epic Battle इवेंट की शुरुआत Free Fire MAX में 1 दिसंबर, 2023 को ही हो गई थी और यह 7 दिसंबर तक लाइव रहेगा। इसमें मिल रहे रिवॉर्ड के लिए क्लैम करने के लिए प्लेयर्स को नए गेम मोड में कुछ स्पेसिफिक संख्या में मैच खेलने होंगे। नए इवेंट की रिवॉर्ड लिस्ट नीचे दी गई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गरेना ने OB42 अपडेट के हिस्से के रूप में फ्री फायर क्लैश स्क्वाड: द एपिक बैटल मोड की घोषणा की थी। हालांकि, इसे रैंक सीजन के हिस्से के रूप में 1 दिसंबर, 2023 को लॉन्च किया गया था। यह मोड आपको कई सुविधाओं के साथ अपने पसंदीदा मोड के भीतर एक नए फॉर्मेट का पता लगाने और उसमें जुड़ने की सुविधा देगा।

रिवॉर्ड लिस्ट

  • 1000x Gold
  • 2x SCAR Phantom Assassin Weapon Loot Crate
  • Raindrops Parachute or 4x Gold Royale Voucher (एक्सपायर डेट: 31 जनवरी, 2023)

टास्क लिस्ट

अलग-अलग टास्क पूरा करने पर प्लेयर्स को विभिन्न रिवॉर्ड मिलेंगे।

  • Clash Squad: The Epic Battle मोड में 15 गेम खेलने वाले प्लेयर्स को 1000x Gold रिवॉर्ड में मिलेंगे।
  • इस नए गेम मोड में 25 गेम खेलकर प्लेयर 2x SCAR Phantom Assassin Weapon Loot Crate पा सकते हैं।
  • 35 गेम खेलकर प्लेयर को रिवॉर्ड के तौर पर Raindrops Parachute or 4x Gold Royale Voucher (Expiry date: January 31, 2023) मिलेगा।

इसका मतलब है कि कुल 35 मैच खेलकर प्लेयर सभी रिवॉर्ड पा सकते हैं।

रिवॉर्ड के लिए ऐसे करें क्लेम

  • इवेंट तक पहुंच के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
  • उसके बाद मेन्यू में आ रहे इवेंट सेक्शन पर क्लिक कर दें।
  • फिर activities टैब में जाकर Play CS: The Epic Battle सिलेक्ट कर लें।
  • इसके बाद रिवॉर्ड के सामने दिए गए क्लेम बटन पर क्लिक कर दें।