
Garena Free Fire MAX में प्लेयर्स आज फ्री में PARAFAL – Red Fury गन स्किन पा सकते हैं। इस गन स्किन को पाने के लिए गेमर्स को डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खर्च नहीं करनी होगी। वे कुछ आसान से टास्क पूरा करके इसे पा सकते हैं। गन स्किन के लिए अलावा गेमर्स को रिवॉर्ड के तौर पर कई आइटम मिल रहे हैं, जिसमें Gold Coins भी शामिल है। गेमर्स डेली मिशन सेक्शन के तहत इन आइटम के लिए क्लेम कर सकते हैं। आइये, जानें कैसे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्लेयर्स को फ्री में रिवॉर्ड देने के लिए गरेना डेली मिशन और वीकली मिशन लेकर आता है। प्लेयर्स हर रोज कुछ टास्क पूरा करके विभिन्न आइटम पा सकते हैं। आज याी 29 जनवरी, 2025 के डेली मिशन में गेमर्स को Armor Crate, FF टोकन, गोल्ड कोइन्स, गोल्ड रॉयल वाउचर के साथ-साथ गन स्किन मिल रही है।
हालांकि, इस सभी आइटम को पाने के लिए गेमर्स को अलग-अलग टास्क पूरे करने होंगे।
इन सभी आइटम्स के साथ गेमर्स को BP EXP भी मिलेंगे। ये चारों मिश पूरा करने के बाद ग्रैंड प्राइज के तौर पर गेमर्स PARAFAL – Red Fury गन स्किन के लिए क्लेम कर पाएंगे।
Author Name | Mona Dixit
Select Language