Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 29, 2025, 11:34 AM (IST)
Garena Free Fire MAX में प्लेयर्स आज फ्री में PARAFAL – Red Fury गन स्किन पा सकते हैं। इस गन स्किन को पाने के लिए गेमर्स को डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खर्च नहीं करनी होगी। वे कुछ आसान से टास्क पूरा करके इसे पा सकते हैं। गन स्किन के लिए अलावा गेमर्स को रिवॉर्ड के तौर पर कई आइटम मिल रहे हैं, जिसमें Gold Coins भी शामिल है। गेमर्स डेली मिशन सेक्शन के तहत इन आइटम के लिए क्लेम कर सकते हैं। आइये, जानें कैसे। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधी कीमत में मिल रही Thrash Metallic स्किन, अभी करें Unlock
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्लेयर्स को फ्री में रिवॉर्ड देने के लिए गरेना डेली मिशन और वीकली मिशन लेकर आता है। प्लेयर्स हर रोज कुछ टास्क पूरा करके विभिन्न आइटम पा सकते हैं। आज याी 29 जनवरी, 2025 के डेली मिशन में गेमर्स को Armor Crate, FF टोकन, गोल्ड कोइन्स, गोल्ड रॉयल वाउचर के साथ-साथ गन स्किन मिल रही है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 6 December 2025: आ गए लेटेस्ट कोड, Skin और Loot Box मिल रहे फ्री
हालांकि, इस सभी आइटम को पाने के लिए गेमर्स को अलग-अलग टास्क पूरे करने होंगे। और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ नया विंटर इवेंट, Cannibal Havoc और The Santa Militia बंडल मिल रहा फ्री
इन सभी आइटम्स के साथ गेमर्स को BP EXP भी मिलेंगे। ये चारों मिश पूरा करने के बाद ग्रैंड प्राइज के तौर पर गेमर्स PARAFAL – Red Fury गन स्किन के लिए क्लेम कर पाएंगे।