comscore

Free Fire MAX Hacks: ये कंट्रोल सेंटिग से मिलेगी जीत, परफॉर्मेंस में होगा सुधार

Garena Free Fire MAX खेलने वाले प्लेयर्स अगर जल्द अपनी रैंक बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें सेंसिटिविटी और कंट्रोल सेटिंग में बदलाव करना होगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 13, 2024, 12:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire MAX में प्लेयर्स के लिए जीत हासिल करना आसान बात नहीं है। गेमर्स को जीतने के लिए सही स्ट्रेटजी के साथ-साथ अपनी परफॉर्मेंस में भी सुधार करना होता है। परफॉर्मेंस में सुधार होना काफी हद तक गेम की सेटिंग का सही होने पर निर्भर करता है। प्लेयर्स को गेम की सेंटिटिविटी सेटिंग और कंट्रोल सेटिंग ऐसी रखनी होगी, जो उनकी परफॉर्मेंस में सुधार हो ताकि आप ज्यादा से ज्यादा गेम आसानी से जीत पाएं। आइये, गेम के लिए बेस्ट कंट्रोल सेटिंग जानते हैं।

Garena Free Fire MAX Best Sesnitivity and Control Setting

प्लेयर्स अच्छी परफॉर्मेंस के लिए नीचे दिए गए सेंसिटिविटी सेटिंग कर सकते हैं।

  • जनरल: 95 – 100
  • रेड डॉट: 90 – 100
  • 2x स्कोप: 75 – 85
  • 4x स्कोप: 70 – 80
  • स्नाइपर स्कोप: 65 – 75
  • फ्री लुक: 80 – 90

ऊपर बताए गए सेंसिटिविटी सेटिंग को चेंज करने के बाद हो सकता है शुरुआत में आपको थोड़ी कठिनाई आएं, लेकिन कुछ समय के बाद इस सेंसिटिविटी सेंटिग के साथ आपकी परफॉर्मेंस में सुधार होगा।

बेस्ट कंट्रोल सेटिंग

  • एम प्रिसिजन: डिफॉल्ट
  • लेफ्ट फायर बटन: हमेशा
  • क्विक वेपन स्विच: ऑन
  • क्विक रीलोड: ऑफ
  • होल्ड फायर टू स्कोप: ऑन
  • ग्रेनेड स्लॉट: डबल स्लॉट
  • व्हीकल कंट्रोल: ट्व हैंडेड
  • ऑटो पैराशूट: ऑन
  • रन मोड: क्लासिक
  • इन-गेम टिप्स: डिफॉल्ट
  • किल नोटिफिकेशन: ऑन
  • डैमेज इंडिकेटर: नया
  • ऑटो स्विच गन: ऑन
  • विसुअल इफेक्ट: क्लासिक
  • फ्री लुक: ऑन
  • पैराशूट: ऑन
  • स्प्रिंट: ऑफ
  • ड्राइव: ऑफ
  • हिटमार्कर: नया
  • टीममेट इन्फो: ट्रांसलूसेंट

अच्छी परफॉर्मेंस के लिए ऐसे करें बदलाव

  • सेंसिटिविटी सेटिंग और कंट्रोल सेटिंग को बदलने के लिए प्लेयर्स को सबसे पहले फ्री फायर मैक्स ओपन करना होगा।
  • उसके बाद सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर आपको कंट्रोल और सेंसिटिविटी के ऑप्शन दिख जाएंगे।
  • इस पर क्लिर करके आप बदलाव कर सकते हैं।

इसके साथ गेमर्स आसानी से गेम जीत पाएंगे। इससे उनकी रैंक भी बढ़ेगी। प्लेयर्स को बदलाव करने के बाद अगर कोई दिक्कत आ रही है तो सेटिंग को वापस से बदलकर देख सकते हैं।