Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 25, 2025, 09:03 AM (IST)
Free Fire Max में नए लक रॉयल इवेंट की एंट्री हो गई है। यह P90 X Desert Eagle Ring इवेंट है। जैसा कि नाम से पता चलता है कि इसमें पॉपुलर गन्स पी90 और डेर्स्ट ईगल गन के लिए शानदार गन स्किन रिवॉर्ड के रूप में दी जा रही हैं। इनके उपयोग से वेपन का लुक शानदार हो जाएगा और पावर कई गुना बढ़ जाएगी। यदि आप भी लेटेस्ट वेपन स्किन सस्ते में पाना चाहते हैं, तो यह इवेंट आपके लिए है। आइए इस खबर में जानते हैं इवेंट से जुड़ी पूरी डिटेल… और पढें: Free Fire Max में Urban Contrast Bundle पाने का मौका, आधे Diamonds में पाएं
फ्री फायर मैक्स का P90 X Desert Eagle Ring इवेंट अगले 12 दिन तक एक्टिव रहेगा। इस दौरान P90 गन के लिए Tune Blaster Charge और Blaster Red स्किन को पाया जा सकता है, जबकि Desert Eagle के लिए Fishy Delight और Golden Chakri स्किन को क्लेम किया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ Dream Ring इवेंट, स्पेशल टोकन के साथ मिल रही DreamKeeper स्किन
और पढें: Free Fire Max Redeem Codes New 24 December 2025: गरेना के नए कोड, फ्री में दिलाएंगे Diamonds-Skins आज
सबसे अच्छी बात यह है कि इन सभी स्किन्स के लिए बहुत ज्यादा डायमंड खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चंद डायमंड में ही गन स्किन को प्राप्त किया जा सकेगा।
इस लक रॉयल इवेंट से स्किन पाने के लिए गेमर्स को डायमंड खर्च करने पड़ेंगे। इसमें एक बार स्पिन करने के लिए 20 डायमंड का उपयोग करना होगा। वहीं, 10 बार स्पिन करने के लए 200 डायमंड लगेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गेमिंग इवेंट में हर बार स्पिन करने पर एक ही रिवॉर्ड मिलेगा और उसे दोबारा नहीं पाया जा सकेगा।