
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 29, 2023, 09:59 AM (IST)
Free Fire MAX Redeem Codes Today 29th October 2023: फ्री फायर मैक्स गेम को मजबूत बनाने के लिए कई इन-गेम आइटम्स जैसे पेट्स, वेपन, गन स्किन्स और कैरेक्टर की जरूरत होती है। हालांकि, ये इन-गेम आइटम्स खरीदने के लिए डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं, जिन्हें असली पैसों से खरीदा जाता है। ऐसे में यूजर्स इन-गेम डायमंड्स को खर्च करने से पहले दो बार सोचते हैं। खास बात यह है कि प्लेयर्स के लिए डेवलपर कंपनी Garena रोजाना कुछ रिडीम कोड रिलीज करती है। इन कोड्स को रिडीम करके प्लेयर्स कई इन-गेम आइटम्स बिल्कुल फ्री जीत सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको आज 29 अक्टूबर 2023 के लिए रिलीज रिडीम कोड की लिस्ट के साथ-साथ उन्हें रिडीम करने के प्रोसेस की जानकारी देने जा रहे हैं। जानें डिटेल। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Free Fire MAX के ये रिडीम को 12 से 16 डिजिट के होते हैं, जिसमें अल्फाबेट व नंबर शामिल होते हैं। इन कोड्स को आप रिडीम करके फ्री रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह होती है कि यह कोड्स रिजन स्पेसिफिक होते हैं। साथ ही ये कुछ ही समय के लिए वैध होते हैं। Garena का मानना है कि इन कोड्स के जरिए प्लेयर्स बिना इन-गेम डायमंड्स खर्च किए फ्री में एक से बढ़कर एक आइटम्स रिवॉर्ड के तौर पर जीत सकते हैं। इन आइटम्स को पाकर प्लेयर्स अपना गेम मजबूत बना सकते हैं। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
8F3QZKNTLWBZ
ZYPPXWRWIAHD
Y6ACLK7KUD1N
MCPTFNXZF4TA
FF10GCGXRNHY
FF11WFNPP956
FF11NJN5YS3E
B6IYCTNH4PV3
FF10617KGUF9
FF11HHGCGK3B
W0JJAFV3TU5E
ZRJAPH294KV5
YXY3EGTLHGJX और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
1. सबसे पहले Free Fire MAX की ऑफिशियल रिडेम्प्शन वेबसाइट पर जाएं।
2. अब इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लॉग-इन करें।
3. इसके बाद ऊपर दिए कोड्स को कॉपी करें।
4. कॉपी कोड्स को टेक्स्ट बॉक्स में पेस्ट कर दें।
5. अब ‘confirm’ बटन पर क्लिक करें।
6. अब रिडीम कोड के जरिए आपको जो भी रिवॉर्ड्स प्राप्त हुआ है, उसकी जानकारी आपको गेम मेल सेक्शन में मिल जाएगी।
Free Fire के भारत बैन के बाद से ही Free Fire Max को लोकप्रियता हासिल हुई है। हालांकि, Garena जल्द ही फ्री फायर को नए रंग-रूप में लॉन्च करने के तैयारी कर रही है। पिछले दिनों ही गरेना ने जानकारी दी थी कि वह फ्री फायर को जल्द ही भारत में Free Fire India के नाम से लॉन्च करने वाली है। हालांकि, अब-तक इस गेम की लॉन्च डेट साफ नहीं हुई है।