Published By: Mona Dixit | Published: Feb 02, 2023, 09:28 AM (IST)
Garena Free Fire redeem codes for today, November 12: Here's how to claim codes
Free Fire MAX Redeem Code For Today 2 February: फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड उन प्लेयर्स के लिए बहुत जरूरी हैं, जिनके पास कॉस्मेटिक आइटम खरीदने के लिए पर्याप्त डायमंड नहीं होते हैं। रिडीम रोड गेमर्स को बिना डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खर्च या बिना कोई टास्क किए ही रिवॉर्ड के तौर पर वेपन, गन स्किन, कैरेक्टर, इमोट और डायमंड जैसे कई शानदार आइटम देते हैं। और पढें: Garena Free Fire Max redeem codes 4 January 2026: गेमर्स की मौज, आज फ्री मिलेंगे जबरदस्त रिवॉर्ड्स
लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Garena समय-समय पर नए फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड जारी करता है। प्लेयर्स इन्हें रिडेमप्शन वेबसाइट पर जाकर रिडीम कर सकते हैं। रिडीम होने के तुरंत बाद उनमें मिलने वाले रिवॉर्ड प्लेयर के फ्री फायर मैक्स अकाउंट में आ जाता है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today: फ्री मिल रहे Emote और Loot Box, ऐसे करें Claim
वैसे तो गेमर इवेंट के जरिये भी कई बार रिवॉर्ड देता है। हालांकि, कुछ इवेंट में डायमंड तो कई में टास्क या मिशन पूरा करना होता है। डायमंड असली के पैसों से आते हैं। इस कारण प्लेयर्स Free Fire MAX Redeem Code का इंतजार करते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: गेमर्स के लिए जारी हुए नए कोड, फ्री में क्लेम करें Gloo Wall-Bundle सहित बहुत कुछ
रिडीम कोड 12 कैरेक्टर के होते हैं। हर रीजन के लिए अलग रिडी कोड आता है और कुछ समय बाद एक्सपायर हो जाता है। इस आर्टिकल में हमने आज के लिए जारी हुए फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड (Free Fire MAX Today Redeem Code) बताए हैं। साथ ही उन्हें रिडीम करने का तरीका भी बताया गया है।
ये रिडीम कोड स्किन दे रहे हैं।
इन कोड के जरिये प्लेयर्स वाउचर्स पा सकते हैं।