Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 18, 2024, 08:48 AM (IST)
Free Fire MAX में प्लेयर्स को कॉस्मेटिक आइटम मिलते हैं। इन्हें इन-गेम करेंसी के जरिए खरीदा जा सकता है। गरेना गेम में कई ऑफर्स रिवील करता है ताकि प्लेयर्स कम डायमंड में एक से एक अच्छे आइटम पा सकेंगे। इनमें से एक Newbie Offer है। गेमर्स इसके जरिए कई आइटम बहुत कम डायमंड में पा सकते हैं। इतना ही नहीं, फिलहाल गेम में लाइव Newbie Offer में गेमर्स को डायमंड भी मिल रहे हैं। हालांकि, यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए वैलेडि है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
फ्री फायर मैक्स में Newbie Offer केवल अगले 24 घंटे के लिए लाइव है। इसके बाद ऑफर खत्न हो जाएंगे। प्लेयर्स के पास ऑफर्स के साथ आइटम पाने के लिए एक दिन का समय है। प्लेयर्स इस ऑफर के तहत कम डायमंड में बंडल, वेपन क्रेट और बहुत कुछ पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका