comscore

Free Fire MAX का गजब ऑफर, 1 Diamonds में खरीद सकते हैं Bundle जैसे आइटम

Free Fire MAX Newbie Offer के तहत बंडल, गन स्किन और इमोट जैसे आइटम को बेहद कम डायमंड में खरीदा जा सकता है। इन सभी आइटम की कीमत 100 डायमंड से कम है।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 18, 2024, 08:48 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में प्लेयर्स को कॉस्मेटिक आइटम मिलते हैं। इन्हें इन-गेम करेंसी के जरिए खरीदा जा सकता है। गरेना गेम में कई ऑफर्स रिवील करता है ताकि प्लेयर्स कम डायमंड में एक से एक अच्छे आइटम पा सकेंगे। इनमें से एक Newbie Offer है। गेमर्स इसके जरिए कई आइटम बहुत कम डायमंड में पा सकते हैं। इतना ही नहीं, फिलहाल गेम में लाइव Newbie Offer में गेमर्स को डायमंड भी मिल रहे हैं। हालांकि, यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए वैलेडि है। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Free Fire MAX Newbie Offer

फ्री फायर मैक्स में Newbie Offer केवल अगले 24 घंटे के लिए लाइव है। इसके बाद ऑफर खत्न हो जाएंगे। प्लेयर्स के पास ऑफर्स के साथ आइटम पाने के लिए एक दिन का समय है। प्लेयर्स इस ऑफर के तहत कम डायमंड में बंडल, वेपन क्रेट और बहुत कुछ पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

  • 70 प्रतिशत छूट के साथ प्लेयर्स को मात्र 30 रुपये में 100 डायमंड मिल रहे हैं।
  • 1 डायमंड या 1000 गोल्ड कोइन्स के जरिए Preset 7D Trail Bundle मिल रहा है।
  • 1 डायमंड में गेमर्स Weapon 7D Trial Bundle पा सकते हैं।
  • 99 डायमंड में गेमर्स Staple Wanderee Bundle खरीद सकते हैं।
  • 99 डायमंड में ही Essential Explorer Bundle पाने का मौका मिल रहा है।
  • 99-99 डायमंड में Shinjuku Influencer Bundle, Shibuya Idol Bundle और Clap Your Hands! इमोट खरीद सकते हैं।
  • 15-15 डायमंड में Gun Skin (XM8 + Bizon) और Weapon loot Crate पा सकते हैं।
  • Gloo Wall- Free Cracker मात्र 79 डायमंड में मिल रहा है।

कैसे खरीदें?

  • ऊपर बताए गए आइटम खरीदने के लिए गेमर्स को Free Fire MAX ओपन करना होगा।
  • उसके बाद Store पर क्लिक करें।
  • फिर Newbie Offer पर जाएं।
  • यहां स्क्रीन पर सभी आइटम और उनकी कीमत दिखेगा।
  • आप जो आइटम खरीदना चाहते हैं, उस पर क्लिक करके Purchase बटन पर टैप कर दें।
  • इसके बाद खरीदा गया आइटम आपके अकाउंट में आ जाएगा।
news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका