Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 11, 2023, 03:20 PM (IST)
Garena Free Fire MAX में इस समय कई इवेंट चल रहे हैं। इन इवेंट के जरिए प्लेयर्स एक से एक अच्छे धमाल आइटम पा सकते हैं। अब लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम Garena ने गेम में एक नया Inosuke Royale ऐड हो गया है। यह दो हफ्ते तक लाइव रहेगा। इसे Demon Slayer के साथ कॉलेब्रोशन के तहत लाया गया है। इसमें प्लेयर्स को एक्सक्लूसिव कॉस्ट्यूम बंडल पाने का मौका मिल रहा है। आइये, इवेंट के बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
फ्री फायर मैक्स में Inosuke Royale इवेंट 10 अक्टूबर को ऐड हो गया है और अक्टूबर तक लाइव रहेगा। इसका मतलब है कि प्लेयर्स के पास रिवॉर्ड पाने के लिए पूरे दो हफ्तों का समय है। इसमें रिवॉर्ड के तौर पर प्लेयर्स को Inosuke Bundle और Beast Breathing Fifth Fang: Crazy Cutting इमोट समेत कई आइटम पाने का मका मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
पाने के लिए प्लेयर्स को डायमंड खर्च करके स्पिन करना होगा। एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड है। 10 + 1 स्पिन सेट को प्लेयर्स 200 डायमंड में खरीद सकते हैं। कितने स्पिन पर क्या रिवॉर्ड मिलेगा, इसकी कोई गांरटी नहीं है। हर स्पिन पर प्लेयर को प्राइज पूल में से एक आइटम मिलेगा। अब रिवॉर्ड दोबारा स्पिन करने पर नहीं दिया जाएगा। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका