Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 29, 2023, 05:00 PM (IST)
Free Fire MAX Ink Hyperbook Top-Up Event: गेम डेवलपर Garena ने Free Fire MAX गेम में Ink Hyperbook Top-Up इवेंट आयोजित किया है। इसमें प्लेयर्स को बैकपैक, गन स्किन, ग्लू-वॉल और कटाना जैसे आइटम मुफ्त में प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है। इसके अलावा, इवेंट में इन-गेम टोकन भी दिए जा रहे हैं। बता दें कि गेम मेकर Garena समय-समय पर गेम में इवेंट लॉन्च करता रहता है, जिससे प्लेयर्स का इंटरेस्ट बना रहें। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 19 December 2025: आज मुफ्त में मिलेंगे Diamonds और प्रीमियम रिवॉर्ड्स
Free Fire MAX में चल रहा Ink Hyperbook लेटेस्ट इवेंट है। इस इवेंट में कई सारे पेज हैं, जिनमें हर एक पेज पर आकर्षक रिवॉर्ड मिल रहा हैं। इसके पहला पेज सभी प्लेयर्स के लिए फ्री है और अन्य पेज को ओपन करने के लिए टोकन खर्च करने होंगे। इसके अलावा, इवेंट में सीक्रेट पेज भी हैं। इन्हें Spin Wheels के जरिए अनलॉक किया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max में अनोखा Serpent Backpack पाने का मौका, Daily Special से करें Claim
कंपनी के अनुसार, फ्री फायर मैक्स इंक हाइपरबुक टॉप-अप इवेंट में क्वालीफाई करने और 140 टोकन के लिए कम से कम 2000 इन-गेम डायमंड की जरूरत पड़ेगी। यदि आप इवेंट में अन्य आइटम अनलॉक करना चाहते हैं, तो आपको ज्यादा डायमंड खर्च करने पड़ेंगे। बता दें कि इस इवेंट की शुरुआत 25 अगस्त से हुई थी और यह 1 अक्टूबर तक चलेगा। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 18 December 2025: आज फ्री में पाएं कैरेक्टर स्किन, बंडल, हथियार और प्रीमियम इन-गेम आइटम्स
100 Diamonds – Ink Hyperbook
300 Diamonds – 20x Ink Hyperbook Tokens
500 Diamonds – 20x Ink Hyperbook Tokens
700 Diamonds – 20x Ink Hyperbook Tokens
900 Diamonds – 20x Ink Hyperbook Tokens
1200 Diamonds – 20x Ink Hyperbook Tokens
1500 Diamonds – 20x Ink Hyperbook Tokens
2000 Diamonds – 20x Ink Hyperbook Tokens