
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 08, 2025, 05:54 PM (IST)
Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स में डेली स्पेशल स्टोर अपडेट हो गया है। इस स्टोर के जरिए प्लेयर्स आज गेम में Sakura Clubber Bundle और BOOYAH Sparks जैसे आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। आम दिनों में ये आइटम्स आपको पूरी कीमत देकर खरीदना होता है। वहीं, अभी इन आइटम्स को आप डेली स्पेशल स्टोर से आधी कीमत में खरीद सकते हैं। अगर आप गेम में अपने डायमंड्स सेव करने के तरीके ढूंढ रहे हैं, तो डेली स्पेशल स्टोर आपके लिए ही है। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
Free Fire Max के Daily Special स्टोर की बात करें, तो इस स्टोर से आप किसी भी आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। दरअसल, इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप किसी भी आइटम्स को हाफ रेट में खरीद सकते हैं। जैसे कि हमेन बताया आज इस स्टोर से प्लेयर्स Sakura Clubber Bundle और BOOYAH Sparks जैसे आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Holi De Rang Bundle आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim
1. BOOYAH Sparks की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से 299 डायमंड्स में पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Astro Egghunter पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
2. BP S2 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
3. Sakura Clubber Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि आपको आज 449 डायमंड्स में मिल रहा है।
4. Frozen Clown Facepaint की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आज 49 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
5. Iris Bobblehead की कीमत 99 डायमंड्स है, जो कि आज आपको सिर्फ 49 डायमंड्स में ही मिल जाएगा।
6. Carnival Carnage Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
1. सबसे पहले अपने फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
2. इसके बाद स्टोर सेक्शन पर जाएं।
3. यहां आपको डेली स्पेशल का बैनर दिखेगा।
4. इस बैनर पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले रिवॉर्ड्स को एक्सेस कर सकेंगे।