Published By: Mona Dixit | Published: Jan 19, 2023, 05:18 PM (IST)
Free Fire MAX ने हाल में Densho Top-Up इवेंट लाइव किया है। इसमें रिवॉर्ड के तौर पर Serpent Backpack और gun skin रिवॉर्ड मिल रहे हैं। इसके साथ ही अब लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम के डेवलपर Garena एक नया Densho Wall इवेंट आ गया है। इसमें प्लेयर्स को Kitsune Gloo Wall skin पाने का मौका मिल रहा है। इस इवेंट को गरेना ने एक यूनिक फॉर्मेट के साथ पेश किया है, जहां पांच ताले ग्लू वॉल में फंस जाते हैं और प्लेयर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए सही ताला खोजना पड़ता है। इवेंट के बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Free Fire Max में Rap Swag Emote पाने का मौका, हाफ Diamonds में करें Claim
फ्री फायर मैक्स के इंडियन सर्वर में यह इवेंट 19 जनवरी, 2023 से शुरू हो गया है और 26 जनवरी, 2023 तक चलेगा। नए Free Fire MAX इवेंट के जरिये Kitsune Gloo Wall skin पाने के लिए प्लेयर को एक सही लॉक खोजने की जरूरत होगी। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 1 December: मुफ्त मिलेंगे डायमंड, खास हथियार और स्किन्स, जल्दी करें
ऐसे पांच ताले हैं और उनमें से एक को खोलने के लिए आपको प्रीमियम इन-गेम करेंसी यानी डायमंड की खर्च करने होंगे। ग्लू वॉल स्पिन पाने की संभावना हर खुले ताले के साथ बेहतर होगी। और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 30 November: आज मिलेंगे डायमंड्स, आउटफिट्स और प्रीमियम आइटम्स बिल्कुल मुफ्त
इसका मतलब है कि गेमर्स अधिकतम 575 डायमंड खर्च करके ग्लू वॉल स्किन को अनलॉक कर सकते हैं, जो कि किट्स्यून ग्लू वॉल की दुर्लभता को देखते हुए बहुत सही मौका है। आमतौर पर इसे पाने के लिए अधिक डायमंड खर्च करने होंगे। इसके साथ ही यह आइटम प्लेयर्स को 25 ब्रांड पॉइंट भी देगा, जो गेमर्स को एक्सक्लूसिव लूट बॉक्स स्किन पाने में उनकी मदद करेगा।