Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 11, 2025, 03:47 PM (IST)
Free Fire Max
और पढें: Free Fire Max के सबसे पावर पैक्ड कैरेक्टर, हर मैच में आपको दिलाएंगे जीत
Garena Free Fire आज के समय में सबसे फेमस बैटल रॉयल मोबाइल गेम्स में से एक है। इसमें जीतने के लिए केवल फायरिंग ही नहीं, बल्कि एक्यूरेट हेडशॉट भी बेहद जरूरी है। प्रो प्लेयर्स जो आसानी से एक ही टैप में हेडशॉट मारते हैं, उनका सीक्रेट होता है परफेक्ट सेंसिटिविटी सेटिंग्स। अगर आप भी गेम में अपने एनिमी को एक ही गोली में खत्म करना चाहते हैं, तो यह गाइड आपके लिए बेहद जरूरी है। सही सेंसिटिविटी से न सिर्फ आपकी एमिंग बेहतर होगी, बल्कि गेमप्ले भी स्मूद हो जाएगा। और पढें: Free Fire Max में आधे डायमंड में मिल रहा Graffiti Cameraman इमोट, जानें कैसे करें Claim
सेंसिटिविटी सेटिंग्स का काम होता है स्क्रीन पर आपकी फिंगर मूवमेंट के हिसाब से एम को कंट्रोल करना। नीचे दी गई सेटिंग्स से आप One-Tap Headshot को आसानी से अंजाम दे सकते हैं… और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 26 November 2025: जारी हुए लेटेस्ट गेमिंग कोड, फ्री में पाएं Outfits-Gloo Wall स्किन आज
सबसे पहले ऊपर बताई गई सेंसिटिविटी सेटिंग्स को अपने गेम में सेट करें। इसके बाद Training Ground में जाकर इनका टेस्ट करें। कोशिश करें कि फायर बटन को हल्का ऊपर की तरफ स्लाइड करते हुए हेडशॉट मारें। अगर आपको मूवमेंट तेज या धीमा लगे, तो थोड़ा-थोड़ा करके सेंसिटिविटी को ऊपर-नीचे करें। ध्यान रखें कि सेटिंग्स बहुत ज्यादा हाई या बहुत लो न हों, ताकि एमिंग में स्थिरता बनी रहे।
One-Tap Headshot करने के लिए सिर्फ सेटिंग्स काफी नहीं हैं, कुछ जरूरी तकनीकें भी सीखनी होंगी। Drag Shot तकनीक में आपको फायर बटन को ऊपर की ओर हल्का स्वाइप करना होता है। साथ ही Crosshair को हमेशा दुश्मन के सिर की ऊंचाई पर रखें। इससे आपके हेडशॉट मारने की संभावना काफी बढ़ जाती है। हर डिवाइस की टच स्क्रीन अलग होती है, इसलिए अपनी डिवाइस के हिसाब से सेटिंग्स को एडजस्ट करना बहुत जरूरी है। सबसे जरूरी है प्रैक्टिस। रोजाना प्रैक्टिस करें और देखेंगे कि आपकी हेडशॉट स्किल्स दिन-ब-दिन बेहतर होती जाएंगी।