comscore

Call of Duty: WWII अब नहीं खेल पाएंगे यूजर्स, अचानक ऐसा क्या हुआ कि Microsoft को करना पड़ा गेम रिमूव?

Call of Duty: WWII को अचानक Microsoft Store और Game Pass से हटा दिया गया है। गेम खेलने वाले हैरान हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ? रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गेम से हैकर्स लोगों के कंप्यूटर को कंट्रोल कर रहे थे। अब गेमर्स को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 10, 2025, 07:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Call of Duty: Black Ops 7 के Multiplayer Mode का हुआ खुलासा, भर-भर कर मिलेगा इस गेम में एक्शन

Call of Duty: WWII एक मशहूर शूटिंग गेम है, जिसे हाल ही में Microsoft Store और PC Game Pass से हटा दिया गया हैयह गेम जून 2025 में ही Game Pass में शामिल किया गया था, लेकिन अब इसे हटाने की बड़ी वजह सामने आई हैकई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गेम के जरिए हैकर्स PC यूजर्स के सिस्टम पर कंट्रोल पा रहे थेइस साइबर खतरे की वजह से Activision ने गेम को हटा दिया है, हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई वजह नहीं बताई है news और पढें: Call of Duty Black Ops 7: कब होगा लॉन्च और क्या-क्या होगा खास?

यूजर्स ने बताई चौंकाने वाली बातें

PC गेमर्स ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर गंभीर चिंताएं जताई हैंकुछ यूजर्स ने बताया कि उनका कंप्यूटर अचानक फ्रीज हो गया और उनके डेस्कटॉप वॉलपेपर भी अपने आप बदल गएये संकेत इस बात के हैं कि बाहरी कंट्रोल से सिस्टम में छेड़छाड़ हो रही थीसाइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि गेम में कोई ऐसा कोड इंजेक्ट किया गया हो सकता है जिससे हैकर्स को रिमोट एक्सेस मिल गया news और पढें: 7 अगस्त को आएगा Call of Duty का सबसे बड़ा अपडेट, नए मैप्स और हथियार से मचेगा धमाल

पुराना कोड बना वजह?

सूत्रों की मानें तो ऐसा लगता है कि Game Pass पर जो Call of Duty: WWII गेम डाला गया था, उसमें पुराना और कमजोर सिक्योरिटी वाला कोड हो सकता हैअगर यह सही है, तो यह एक बड़ी लापरवाही मानी जाएगीपुराने कोड या बग्स को बिना अपडेट किए गेम को फिर से लॉन्च करना, खासकर इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर, सुरक्षा के लिहाज से बेहद खतरनाक हो सकता है

अब क्या करें खिलाड़ी?

फिलहाल Call of Duty: WWII Microsoft Store और Game Pass से पूरी तरह गायब हैActivision ने अभी तक कोई पक्का अपडेट या सिक्योरिटी फिक्स की जानकारी नहीं दी हैजो खिलाड़ी पहले से गेम इंस्टॉल किए हुए हैं, उन्हें भी सलाह दी जा रही है कि जब तक कोई आधिकारिक अपडेटआए, गेम को अनइंस्टॉल कर देंगेमर्स और साइबर एक्सपर्ट्स अब Activision से मजबूत सिक्योरिटी प्रोटोकॉल की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएंदोहराई जाएं