Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Dec 11, 2023, 05:40 PM (IST)
BMPS (Battlegrounds Mobile India Pro Series) 2023 के लिए 16 टीमों की घोषणा हो गई है। गेम डेवलपर Kraftin ने इस 1 करोड़ प्राइज पूल वाले ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के फाइनल्स की डेट और वेन्यू की भी घोषणा की है। इस ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का फाइनल 15 दिसंबर 2023 से लेकर 17 दिसंबर 2023 के बीच खेला जाएगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस LAN टूर्नामेंट के फाइनल में 16 टीमों ने जगह बना ली है। इसके लीक और स्टेज मैच में कुछ 96 टीमों ने हिस्सा लिया था। इन टीम को गेम डेवलपर ने इन्वाइट के द्वारा इस प्रतियोगिता में शामिल किया था। इस टूर्नामेंट का फाइनल Eka Arena स्टेडियम, अहमादाबाद में खेला जाएगा।
15 दिसंबर से शुरू होने वाले इस मेगा ई-स्पोर्ट्स इवेंट के ग्रांड फाइनल्स में टॉप की 16 टीम हिस्सा ले रही है। इन टीम के बीच कुल 18 मैच खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता के लिए रखी गई प्राइज मनी 1 करोड़ रुपये को इन्हीं 16 टीम में बांटा जाएगा। प्रतियोगिता के विजेता टीम को 40 लाख रुपये कैश प्राइज मिलेगा। यह 2023 का तीसरा और आखिरी ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट है। इससे पहले Krafton इस साल दो ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट आयोजित कर चुका है, जिसमें BGIS 2023 भी शामिल है। इस साल की पहली छमाही में BGMI पर लगे बैन को हटाया गया था।
View this post on Instagram
BMPS 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली इन 16 टीम को उनके रैंकिंग के हिसाब से प्राइज दिया जाएगा। पहले स्थान पर आने वाली टीम को 40 लाख रुपये, जबकि आखिरी चार पोजीशन पर रहने वाली टीम को कम से कम 1 लाख रुपये का कैश प्राइज दिया जाएगा।
इसके अलावा इस प्रतियोगिता में शामिल टीम के प्लेयर्स को दो स्पेशल अवॉर्ड्स दिए जाएंगे, जिनमें मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर को 3 लाख रुपये और बेस्ट IGL को 2 लाख रुपये प्राइज के तौर पर दिया जाएगा। BMPS 2023 के फाइनल में नीचे दिए गए मैप्स पर मैच खेले जाएंगे।