comscore

Smartwatches under 2000 on Amazon: BT कॉलिंग वाली किफायती स्मार्टवॉच, कीमत 2 हजार से कम

Smartwatches under 2000: सस्ते में खरीदनी है अच्छे फीचर्स वाली स्मार्टफोन? 2000 से कम के ये ऑप्शन आपके लिए ही हैं। यहां देखें Amazon की बेस्ट डील्स।

Published By: Manisha | Published: Nov 13, 2025, 05:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Smartwatches under 2000 on Amazon: मार्केट में अब नॉर्मल वॉच से ज्यादा स्मार्टवॉच की डिमांड है। स्मार्टवॉच के जरिए न केवल आप समय देख सकते हैं बल्कि स्मार्टवॉच आपकी हेल्थ व फिटनेस पर भी नजर रखती है। डिजिटल दौर में स्मार्टवॉच अब एक च्वाइस नहीं बल्कि एक जरूरत बन चुकी है। अगर आप 5000-10000 रुपये की स्मार्टवॉच नहीं खरीदना चाहते, तो आपके पास बजट में भी कई ऑप्शन मौजूद है। यहां देखें 2000 रुपये से कम में मिलने वाले कुछ बेस्ट ऑप्शन, जिसमें बड़ी स्क्रीन, ब्लूटूथ कॉलिंग व हेल्थ सेंसर्स जैसे फीचर्स शामिल है। news और पढें: Best Christmas Gifts under 1000: क्रिसमस गिफ्ट के लिए बेस्ट रहेंगे ये गैजेट्स, कीमत 1000 से भी कम

Noise Twist Go Round dial Smartwatch

Noise Twist Go Round dial स्मार्टवॉच को Amazon से 1899 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसकी कीमत 5999 रुपये लिस्ट है। फीचर्स की बात करें, तो इस स्मार्टवॉच में 1.39 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस वॉच में कंपनी ने ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट दिया है। इसके साथ ही इस स्मार्टवॉच में हेल्थ व फिटनेस मॉनिटर फीचर्स मिलते है। news और पढें: Sony Bravia 4K TV's पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, Amazon दे रहा ढेर सारे ऑफर्स

news और पढें: 7000mAh बैटरी और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ Realme Narzo 90 5G भारत में लॉन्च, कीमत 16999 से शुरू, तस्वीरों में देखें First Look और Top Features

 

Boult GOBOULT Crown R Pro Smart Watch

Boult GOBOULT Crown R Pro स्मार्टवॉच को अमेजन से 1799 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसकी कीमत 6999 रुपये लिस्ट है। फीचर्स की बात करें, तो इस स्मार्टवॉच में 1.43 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें भी आपको ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट मिलता है, जिसमें स्पीकर व माइक का सपोर्ट भी मिलता है। इसके साथ ही इस स्मार्टवॉच में हेल्थ व फिटनेस मॉनिटर फीचर्स मिलते है।

 

boAt Lunar Discovery

boAt Lunar Discovery स्मार्टवॉच को अमेजन से 1399 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसकी कीमत 8499 रुपये लिस्ट है। फीचर्स की बात करें, तो इस स्मार्टवॉच में 1.39 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह वॉच नेविगेशन सपोर्ट के साथ आती है, जिसमें MapMyIndia मिलता है। इसके साथ वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट दिया गया है। सिंगल चार्ज पर यह स्मार्टवॉच 7 दिन तक चलती है। पानी से बचाव के लिए वॉच में IP67 रेटिंग दी गई है।