
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 25, 2023, 05:09 PM (IST)
घर की सिक्योरिटी के लिए इन दिनों स्मार्ट डोर-बेल एक जरूरत बन गई है। इन डोर-बेल की मदद से आप जान सकते हैं कि आपके दरवाजे पर कौन है, वो भी बिना दरवाजा खोले। अगर आप भी अपने घर के लिए स्मार्ट डोर-बेल लेने की सोच रहे हैं, तो यहां देखें Amazon पर 7 हजार से कम में मिलने वाले बेस्ट ऑप्शन। और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील
Qubo Smart WiFi Video डोर बेल की कीमत 9,999 रुपये की है, लेकिन इसे आप Amazon के जरिए सिर्फ 5,990 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही HDFC बैंक कार्ड के जरिए इस खरीदने पर 4,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो इसमें Instant Phone Visitor Video Call फीचर मिलता है, जो कि हमेशा आपके मेन डोर से कनेक्ट रहता है। साथ ही इसमें 1080P Full HD कैमरा, बिल्ट-इन Intruder Alarm सिस्टम, टू-वे टॉक, एलेक्सा और ओके गूगल जैसे फीचर्स मिलते हैं। और पढें: Amazon सेल में गिरी OnePlus स्मार्टफोन्स की कीमत, सस्ते में खरीदने का मौका
GM G-Smart Video डोर बेल की कीमत 9,899 रुपये की है, लेकिन इसे आप Amazon के जरिए सिर्फ 6,499 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही HDFC बैंक कार्ड के जरिए इस खरीदने पर 4,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो इसके कैमरा में आपको WDR(Wide Dynamic Range) और Night vision व्यू फीचर मिलता है। साथ ही इसमें 160° व्यूविंग एंगल मिलता है। इसमें 1080P Full HD कैमरा, IP65 रेटिंग, टू-वे कम्युनिकेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Okos V30 डोर बेल की कीमत 12,999 रुपये की है, लेकिन इसे आप Amazon के जरिए सिर्फ 6,990 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही HDFC बैंक कार्ड के जरिए इस खरीदने पर 4,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो 1080P Full HD कैमरा, वाई-फाई, IP65 रेटिंग, टू-वे ऑडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, इस डोर बेल में स्मार्ट सेंसर्स दिए गए हैं, जो कि अलार्म सिस्टम के साथ आपके खिड़की-दरवाजों चोरों से बचाकर रखता है। इन सब फीचर्स को आप Okos SmartApp के जरिए मैनेज कर सकते हैं।
MX Video Door Phone की कीमत 14,990 रुपये है, लेकिन इसे आप Amazon के जरिए सिर्फ 4,998 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही HDFC बैंक कार्ड के जरिए इस खरीदने पर 4,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो इसमें 7 इंच का LED TFT डिस्प्ले मिलता है, जिसमें आउटडोर डोरबेल कैमरा सपोर्ट दिया गया है। इसमें नाइट विजन सपोर्ट भी दिया गया है।
CP PLUS Smart WiFi Wireless Video डोर बेल की कीमत 6,999 रुपये की है, लेकिन इसे आप Amazon के जरिए सिर्फ 4,939 रुपये में खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो इसमें Full HD वीडियो, टू-वे कम्युनिकेशन, सिम कार्ड स्लॉट, नाइट विजन, मोशन डिटेक्शन के लिए PIR SENSOR जैसे फीचर्स मिलते हैं।