22 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy M56 5G की भारत में पहली सेल, मिल रहा भारी भरकम डिस्काउंट

Samsung Galaxy M56 5G की बिक्री आज से शुरू होने वाली है। इस फोन पर भारी छूट दी जा रही है। इसे इस वक्त सस्ते में खरीदने का बढ़िया मौका है।

Published By: Ajay Verma

Published: Apr 23, 2025, 10:38 AM IST

Samsung Galaxy M56 5G (1)

Samsung Galaxy M56 5G की आज भारत में पहली सेल है। यह सेल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon India पर दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है। टॉप फीचर्स की बात करें, तो फोन में फास्ट चार्जिंग से लैस 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस डिवाइस में AMOLED प्लस डिस्प्ले लगा है। फोटो खींचने के लिए हैंडसेट में 50MP का कैमरा दिया गया है। बता दें कि इस डिवाइस को पिछले सप्ताह बाजार में उतारा गया था।

कीमत और ऑफर

सैमसंग गैलेक्सी एम56 को दो स्टोरेज ऑप्शन में उतारा गया है। इस फोन के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये तय की गई है। इसका 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 30,999 रुपये में मिल रहा है। इस पर HDFC बैंक की ओर से 3000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। हैंडसेट पर ईएमआई भी मिल रही है।

ऐसे हैं स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy M56 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें OIS से लैस 50MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर है। वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया गया है। इसमें नाइट, फोटो, पोट्रेट, लाइव, स्लो-मोशन और टाइम लैप्स जैसे फीचर दिए गए हैं।

सीमलेस फंक्शनिंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी एम56 में Exynos 1480 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Full HD+ Super AMOLED Plus डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 1080 x 2340 पिक्सल है।

TRENDING NOW

बैटरी

कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एम56 में 5000mAh की जंबो बैटरी दी है। इसकी बैटरी को फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इसकी थिकनेस 7.2mm है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language