12 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme Narzo 80 Pro और Narzo 80x की सेल आज, जानें कीमत, फीचर और ऑफर

Realme Narzo 80 Pro और Realme Narzo 80x की आज पहली सेल है। इस सेल के दौरान इन लेटेस्ट फोन को सस्ते में खरीदा जा सकेगा। फोन्स पर भारी डिस्काउंट और सस्ती ईएमआई विकल्प मिलेगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Apr 15, 2025, 08:46 AM IST

Realme Narzo 80 Pro 5G

Realme Narzo 80 Pro और Realme Narzo 80x नए स्मार्टफोन हैं। इन दोनों डिवाइस की सेल आज यानी 15 अप्रैल से पॉपुलर शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon India पर दोपहर 12 बजे से लाइव होने वाली है। मोबाइल फोन्स पर डिस्काउंट से लेकर सस्ती ईएमआई तक मिलेगी। बता दें कि नार्जो लाइनअप के इन फोन को पिछले सप्ताह लॉन्च किया गया था।

डिवाइस की कीमत और ऑफर

Realme Narzo 80x की कीमत 13,999 रुपये है। इस कीमत में 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट मिल रहा है। इसके 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 14,999 रुपये है। वहीं, Realme Narzo 80 Pro के 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये और 21,499 रुपये है। इसका 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल 23,499 रुपये में अवेलेबल है।

अब ऑफर की बात करें, तो स्मार्टफोन्स पर 2 हजार तक की छूट और किफायती ईएमआई मिलेगी। फोन्स पर एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा।

Realme Narzo 80 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन

Realme Narzo 80 Pro फोन Android 15 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है। बेहतर फंक्शनिंग के लिए मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर और 256GB स्टोरेज मिलती है। फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 50MP का कैमरा दिया गया है।

नार्जो 80 प्रो में 6000mAh की बड़ी बैटरी लगी है। इसे 80W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इस हैंडसेट में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी स्पेक्स दिए गए हैं।

TRENDING NOW

Realme Narzo 80x के फीचर्स

रियलमी नार्जो 80एक्स में 6.72 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोटो स्टोर करने के लिए हैंडसेट में 128GB की इंटरनल स्टोरेज और 12GB तक रैम मिलती है। फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में 50MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 6000mAh की जंबो बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language