
OnePlus के 40 इंच वाले Y1 स्मार्ट टीवी को सस्ते में खरीदने शानदार मौका है। दरअसल, यह स्मार्ट टीवी रिलायंस डिजिटल पर उपलब्ध है और इसपर 2000 से ज्यादा का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, टीवी पर सस्ती ईएमआई भी मिल रही है। प्रमुख फीचर की बात करें, तो वनप्लस के टीवी में 40 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही, टीवी में पावरफुल स्पीकर्स से लेकर ओटीटी ऐप्स तक का सपोर्ट मिलता है।
वनप्लस का स्मार्ट टीवी रिलायंस डिजिटल पर 18,999 रुपये में मिल रहा है। ऑफर्स की बात करें, तो ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 4000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही, स्मार्ट टीवी पर नो-कॉस्ट ईएमआई भी मिल रही है। इसके अलावा, स्मार्ट टीवी को एक्सचेंज ऑफर पर भी खरीदा जा सकता है।
वनप्लस का यह शानदार स्मार्ट टीवी 40 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रेजलूशन 1920×1080 पिक्सल है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्ट टीवी में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, Ethernet पोर्ट, 2 एचडीएमआई, 1 एवी इनपुट, 1 डिजिटल ऑडियो आउटपुट और 2 यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
वनप्लस 40वाय1 स्मार्ट टीवी ऑक्सीजन प्ले ओएस पर काम करता है। इसमें Netflix, YouTube, Disney + Hotstar, Sony Liv, Hungama, Eros Now और Prime Video ओटीटी ऐप का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, स्मार्ट टीवी में टाइप सिंक, स्मार्ट वॉल्यूम कंट्रोल, क्वक ऐप स्विच और मल्टी-डिवाइस कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं।
आपको बता दें कि 7 फरवरी को वनप्लस का नया स्मार्ट टीवी Q2 Pro भारत में लॉन्च होने वाला है। इस लेटेस्ट स्मार्ट टीवी में 65 इंच का QLED डिस्प्ले दिया जाएगा। टीवी में HDR10+ और Dolby Atmos का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, स्मार्ट टीवी में शानदार साउंड के लिए 70W के पावरफुल स्पीकर्स दिए जाएंगे। साथ ही, गूगल असिस्टेंट और गूगल क्रोमकास्ट की सुविधा दी जाएगी।
अन्य फीचर की बात करें, तो यूजर्स को नए टीवी में वाई-फाई, ब्लूटूथ के साथ अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी ऐप का सपोर्ट दिया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language