
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 10, 2024, 01:57 PM (IST)
Gaming Smartphones under 20000: एक समय था जब अच्छे गेमिंग फोन के लिए यूजर्स को 40,000 से 50,000 रुपये तक खर्च करने पड़ते थे। हालांकि, अब मार्केट में कई किफायती फोन धाकड़ फीचर्स के साथ दस्तक दे चुके हैं। यह स्मार्टफोन यूजर्स को कम दाम में एक से बढ़कर एक अच्छे फीचर्स प्रोवाइड करते हैं। अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं, तो आपके लिए 20000 रुपये से कम का बजट काफी है। 20 हजार से कम में कई ऐसे फोन हैं, जिन पर आप शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस पा सकते हैं। यहां देखें 20 हजार से कम में मिलने वाले कुछ टॉप स्मार्टफोन्स की लिस्ट।
iQOO Z9 5G स्मार्टफोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है, जिसके बाद इसे 17,999 रुपये में खरीद सकेंगे। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो आइकू के इस फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। इस फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
realme NARZO 70 Pro 5G स्मार्टफोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को भी Amazon से 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रियलमी के इस फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की बात करें, तो इस फोन को आप Amazon से 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस पर 1250 रुपये के बैंक कार्ड डिस्काउंट दिया जा रहा है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.72 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।