comscore

Flipkart Big Dussehra Sale की डेट कंफर्म, 22 अक्टूबर से शुरू हो रही सेल

Flipkart Big Dussehra Sale: फ्लिपकार्ट बिग दशहरा सेल का ऐलान हो गया है। ई-कॉमर्स जाइंट ने सेल की तारीखें रिवील कर दी है। जानें डिटेल।

Published By: Manisha | Published: Oct 20, 2023, 11:21 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Flipkart Big Dussehra Sale का हुआ ऐलान
  • 22 अक्टूबर से शुरू होगी फ्लिपकार्ट की यह मेगा सेल
  • प्लस सदस्यों को मिलेगा अर्ली एक्सेस
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Flipkart Big Dussehra Sale 2023: Flipkart Big Billion Days 2023 सेल खत्म होने के बाद ई-कॉमर्स जाइंट ने अपनी अगली सेल का ऐलान कर दिया है। यह फ्लिपकार्ट की दशहरा सेल है। Flipkart Big Dussehra Sale 2023 22 अक्टूबर 2023 से शुरू होने वाली है, जो कि 29 अक्टूबर तक लाइव रहेगी। इसके अलावा, हमेशा कि तरह Flipkart Plus और VIP सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के लिए यह सेल एक दिन पहले यानी कल 21 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। news और पढें: 7000mAh बैटरी वाला Moto का ये फोन अब 8000 रुपए से कम में खरीदें, Flipkart Diwali Sale में मिल रहा शानदार ऑफर

Flipkart Big Dussehra Sale 2023 सेल को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है। यह सेल 22 अक्टूबर 2023 से शुरू होने वाली है, जो कि 29 अक्टूबर तक चलेगी। जैसे कि हमने बताया यह सेल Flipkart Plus और VIP सब्सक्राइबर्स के लिए 1 दिन पहले यानी कल 21 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

फ्लिपकार्ट बिग दशहरा सेल ऑफर

फ्लिपकार्ट बिग दशहरा सेल में मिलने वाले बैंक कार्ड डिस्काउंट की डिटेल्स फिलहाल रिवील नहीं की है। ऑफर्स की बात करें, तो फ्लिपकार्ट सेल में ICICI बैंक के साथ साझेदारी की गई है। इस सेल में ICICI बैंक कार्ड के जरिए ग्राहकों को 10 प्रतिशत तक का इंस्टेट डिस्काउंट ऑफर दिया जाएगा। फैशन, ब्यूटी व स्पोर्ट्स प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर लिस्ट किए गए हैं। वहीं, होम एंड किचन अप्लाइंसेस पर फ्लिपकार्ट सेल में 30 से 80 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।

दशहरा सेल में iPhone 14 और Samsung Galaxy S21 FE 5G फोन का डिस्काउंट ऑफर टीज किया गया है। आईफोन 14 को सेल में XX,XX9 में खरीदा जा सकेगा। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई को XX,XX9 में खरीदा जा सकेगा।

Flipkart Grand Festive Days सेल

Flipkart Big Billion Days 2023 सेल के बाद Flipkart Grand Festive Days शुरू हो गई है। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह सेल आपके लिए काफी कुछ लेकर आई है। इस सेल में iPhone 15, iPhone 14, iPhone 13, iPhone 12 जैसे मॉडल्स पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही Samsung Galaxy S22 और S23 सीरीज को सस्ते में खरीद सकते हैं। प्रोडक्ट डिस्काउंट के साथ फोन पर ICICI, Yes Bank, Bank Of Baroda और IDFC बैंक कार्ड के जरिए अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा, इस सेल में 3, 6 और 9 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी दिया जा रहा है।