 
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 29, 2025, 03:32 PM (IST)
 
                                                                 
                                Best 200MP Camera Smartphones: अगर आप फोटोग्राफी पसंद करते हैं, तो आपके लिए मार्केट में 200MP कैमरा वाले कई प्रीमियम व मिड-रेंज स्मार्टफोन खरीद के लिए उपलब्ध है। 200MP कैमरा स्मार्टफोन रिफाइंड फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट रहते हैं, जिनके जरिए आप अल्ट्रा-डिटेल्ड फोटो कैप्चर कर सकते हैं। इतना ही नहीं यह फोन ऑप्टिकल जूम, नाइट मोड व AI एन्हैंसमेंट के साथ आते हैं। अगर आप भी 200MP कैमरा वाला फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां देखें बजट से लेकर प्रीमियम रेंज तक के बेस्ट ऑप्शन।  और पढें: Curved डिस्प्ले, 6500mAh बैटरी और 50MP फ्रंट कैमरा वाले Vivo V60e 5G पर 3400 का Discount, Offer बस कुछ समय तक
Vivo V60e स्मार्टफोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल को Amazon से 33,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर बैंक कार्ड के जरिए 3400 रुपये का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। कंपनी इस फोन के साथ 200MP का कैमरा देती है। इसके अलावा, फोन में 6.77 इंच Quad Curved AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन में 6500mAh जंबो बैटरी मिलती है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।  और पढें: Rs 30,000 से कम के 8 बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन, आपके लिए रहेंगे बेस्ट
Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 27,999 रुपये में खरीद जा सकता है। बैंक कार्ड के जरिए फोन पर अलग से 1399 रुपये का ऑफ मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 1.5K का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Mediatek 7200 Ultra 5G प्रोससेर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 200MP का कैमरा मिलता है।
Samsung Galaxy S25 Ultra 5G स्मार्टफोन के 12GB RAM + 512GB स्टोरेज मॉडल को Amazon से 1,41,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर बैंक कार्ड के जरिए 11000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप में 200MP का कैमरा मौजूद है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।