
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 15, 2024, 02:10 PM (IST)
64MP Camera Phones Under 15000: अगर आप बजट रेंज के अंदर अच्छे कैमरे वाला फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए 64MP कैमरा फोन काफी रहेगा। मार्केट में 64MP कैमरा फोन कई रेंज में खरीद के लिए उपलब्ध हैं। आज हम आपको 15000 से कम की कीमत में आने वाले उन स्मार्टफोन की डिटेल्स देने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 15000 रुपये से कम की की है। इस लिस्ट में Realme, Samsung व iQOO ब्रांड्स के स्मार्टफोन शामिल है। इन फोन को आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं।
Realme narzo 60 5G फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 14,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 1000 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रियलमी नार्जो 60 5जी फोन में फोटोग्राफी के लिए 64MP का रियर कैमरा और 2MP का पोट्रेट कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। साथ ही फोन में 90Hz का Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन MediaTek Dimensity 6020 5G प्रोसेसर से लैस है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
iQOO Z7s 5G फोन के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 14,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 1499 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो आइकू फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में 6.38 इंच का FHD+ का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 695 5G प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Samsung Galaxy M32 Prime Edition फोन के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल को अमेजन से 15,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। सैमसंग के इस फोन में 6.4 इंच का Samsung Galaxy M32 Prime Edition डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए यह फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें 64MP+8MP+2MP+2MP सेंसर्स मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन की बैटरी 6000mAh की है। साथ ही यह Mediatek Helio G80 प्रोसेसर से लैस है।