Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 10, 2023, 11:41 AM (IST)
Lotus ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत में अपना कदम रख लिया है। भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला पहला प्रोडक्ट कंपनी की Eletre e-SUV है। इसके लॉन्च इवेंट में ब्रांड ने यह भी कन्फर्म कर दिया है कि कंपनी जल्द भारत में अपनी स्पोर्ट्सकार लॉन्च करेगी। Lotus के अनुसार, साल 2024 में भारतीय बाजार में कंपनी की स्पोर्ट्स कार Emira लॉन्च की जाएगी। चीनी फर्म Geely के स्वामित्व वाली कंपनी नई दिल्ली के एक्सक्लूसिव मोटर्स के जरिए अपनी कार की बिक्री करेगी। आइये, अपकमिंग कार की डिटेल जानते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोटस एमिरा को पहली बार 2021 में ग्लोबली पेश किया गया था। इसे एक हल्की स्पोर्ट्स कार के रूप में डिजाइन किया गया है। यह एलिस, एक्सिज और इवोरा की लेगेसी पर बेस्ड है। डिजाइन के लिहाज से, एमिरा इविजा हाइपरकार से इंस्पायर है और इसमें बोल्ड और गढ़ी हुई बॉडी लाइनें दी गई हैं।
भारतीय बाजार के लिए कंपनी की इस कार को दो पावरट्रेन के ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। एक एएमजी-सोर्स्ड 2.0 लीटर चार-सिलेंडर मोटर होगी, जो 360 bhp की पावर जेनरेट करेगी और 8-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगी। वहीं, दूसरा ऑप्शन 3.5 लीटर का V6 इंजन है। यह 400 bhp की पावर देता है और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक के साथ आएगा।
लोटस वी6 इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ भी पेश किया जाएगा। ब्रांड दोनों इंजन वेरिएंट के लिए 290 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड का क्लेम कता है। इसके अलावा 0-100 किमी प्रति घंटे का स्प्रिंट टाइम ऑटोमैटिक के लिए 4.2 सेकंड और मैनुअल के लिए 4.3 सेकंड का दावा करता है।
एमिरा के इंटीरियर की बात करें तो लोटस ने स्पोर्ट्स कार में 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस है।
कीमत की बात करें तो लोटस एमिरा की कीमत 1.6 करोड़ रुपये से 2 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। लॉन्च होने पर इसका मुकाबला Porsche 718 Cayman से होगा। आगे आने वाले समय में कार की अन्य डिटेल का खुलासा भी हो सकता है।