Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 07, 2023, 01:36 PM (IST)
YouTube अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा देने और अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में न्यू ऑडियो कंट्रोल और फास्ट फॉरवर्ड जैसे फीचर को ऐड किया था। अब यूट्यूब में दो नए AI फीचर लाने की तैयारी चल रही है। इनके आने से अपने आप टॉपिक के हिसाब से समराइज और कैटेगराइज हो जाएंगे। वहीं, यूजर्स को उनके द्वारा देखे गए वीडियो से जुड़े सवालों के जवाब भी मिलेंगे। आइए जानते हैं इन फीचर से जुड़ी हर डिटेल… और पढें: YouTube ने लॉन्च किया 2025 Recap, अब यूजर्स को मिलेगा ये फीचर
गूगल के आधिकारिक ब्लॉगपोस्ट के अनुसार, YouTube का अपकमिंग AI फीचर वीडियो से जुड़े सवालों के जवाब देता है। यह वीडियो को बिना रोके वीडियो रिकमेंड करता है। यही नहीं जेनरेटिव एआई टूल क्विज क्रिएट करने में भी सक्षम है। इस सुविधा को खासतौर पर उन यूजर्स के लिए तैयार किया जा रहा है, जो कंटेंट के बारे में अधिक जानना चाहते हैं। और पढें: YouTube Music और Apple Music की प्लेलिस्ट सीधे ट्रांसफर करें Spotify में आया ये धांसू फीचर, कोई थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं
यूट्यूब का नया टूल ChatGPT की तरह काम करता है। इस फीचर का सपोर्ट चुनिंदा वीडियो में मिल रहा है। यूजर्स ‘Ask’ बटन टैप करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। फिलहाल, इस सुविधा को टेस्टिंग के लिए सिलेक्टेड यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। कंपनी का कहना है कि आने वाले हफ्तों में एआई फीचर को दुनियाभर के Android यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। और पढें: YouTube पर आसानी से मिल जाएंगी पसंदीदा वीडियो, आ रहा काम का फीचर
यूट्यूब एआई कन्वर्सेशनल टूल के अलावा कमेंट फीचर पर भी काम कर रहा है। यह फीचर वीडियो में आए कमेंट्स को समराइज करता है, जिससे क्रिएटर्स किसी भी टॉपिक पर बातचीत कर सकेंगे और इससे उनको बेहतर वीडियो बनाने की प्रेरणा भी मिलेगी। कंपनी का कहना है कि क्रिएटर्स कैटेगराइज कमेंट्स को आसानी से डिलीट कर पाएंगे। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस फीचर को प्रीमियम यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
आपको बता दें कि एआई फीचर के अलावा यूट्यूब इस वक्त प्ले समथिंग बटन पर काम कर रहा है। इस बटन पर टैप करने पर अपने आप वीडियो प्ले हो जाएगी।