19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

YouTube में जल्द आएंगे दो AI फीचर, आएंगे आपके बहुत काम

YouTube में जल्द दो नए AI फीचर ऐड होने वाले हैं। इन फीचर से यूट्यूब चलाने का अंदाज पूरी तरह से बदल जाएगा। ये फीचर्स यूजर्स के बहुत काम आएंगे।

Published By: Ajay Verma

Published: Nov 07, 2023, 01:36 PM IST

YouTube is cracking down on AI-generated videos.

Story Highlights

  • YouTube जल्द नए फीचर आने वाले हैं।
  • ये दोनों फीचर यूजर्स के बहुत काम आएंगे।
  • फिलहाल इन फीचर्स की टेस्टिंग चल रही है।

YouTube अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा देने और अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में न्यू ऑडियो कंट्रोल और फास्ट फॉरवर्ड जैसे फीचर को ऐड किया था। अब यूट्यूब में दो नए AI फीचर लाने की तैयारी चल रही है। इनके आने से अपने आप टॉपिक के हिसाब से समराइज और कैटेगराइज हो जाएंगे। वहीं, यूजर्स को उनके द्वारा देखे गए वीडियो से जुड़े सवालों के जवाब भी मिलेंगे। आइए जानते हैं इन फीचर से जुड़ी हर डिटेल…

AI पावरर्ड कन्वर्सेशनल टूल

गूगल के आधिकारिक ब्लॉगपोस्ट के अनुसार, YouTube का अपकमिंग AI फीचर वीडियो से जुड़े सवालों के जवाब देता है। यह वीडियो को बिना रोके वीडियो रिकमेंड करता है। यही नहीं जेनरेटिव एआई टूल क्विज क्रिएट करने में भी सक्षम है। इस सुविधा को खासतौर पर उन यूजर्स के लिए तैयार किया जा रहा है, जो कंटेंट के बारे में अधिक जानना चाहते हैं।

कैसे करता है काम

यूट्यूब का नया टूल ChatGPT की तरह काम करता है। इस फीचर का सपोर्ट चुनिंदा वीडियो में मिल रहा है। यूजर्स ‘Ask’ बटन टैप करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। फिलहाल, इस सुविधा को टेस्टिंग के लिए सिलेक्टेड यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। कंपनी का कहना है कि आने वाले हफ्तों में एआई फीचर को दुनियाभर के Android यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।

AI कमेंट फीचर

यूट्यूब एआई कन्वर्सेशनल टूल के अलावा कमेंट फीचर पर भी काम कर रहा है। यह फीचर वीडियो में आए कमेंट्स को समराइज करता है, जिससे क्रिएटर्स किसी भी टॉपिक पर बातचीत कर सकेंगे और इससे उनको बेहतर वीडियो बनाने की प्रेरणा भी मिलेगी। कंपनी का कहना है कि क्रिएटर्स कैटेगराइज कमेंट्स को आसानी से डिलीट कर पाएंगे। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस फीचर को प्रीमियम यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

TRENDING NOW

इस सुविधा पर चल रहा काम

आपको बता दें कि एआई फीचर के अलावा यूट्यूब इस वक्त प्ले समथिंग बटन पर काम कर रहा है। इस बटन पर टैप करने पर अपने आप वीडियो प्ले हो जाएगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language