Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 22, 2023, 04:50 PM (IST)
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने अपने म्यूजिंग ऐप YouTube Music में नया फीचर ऐड किया है, जिसका नाम ‘Create a radio’ है। यह फीचर यूजर्स को ऐप में कस्टम रेडियो स्टेशन क्रिएट करने की सुविधा देता है। इसके आने से यूजर आसानी से अपनी पसंद के सॉन्ग्स सुन सकेंगे। कंपनी का मानना है कि इस नई सुविधा से यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा और उन्हें अपनी पसंद के गाने सुनने के लिए अलग-अलग प्लेलिस्ट या रेडियो चैनल पर नहीं जाना पड़ेगा। और पढें: YouTube Music में आ गया Speed Dial फीचर, चुटकियों में मिल जाएंगे पसंदीदा गाने
यूट्यूब के मुताबिक, यूट्यूब म्यूजिक का नया फीचर ‘क्रिएट ए रेडियो’ ऐप में ‘Your Music Tuner’ नाम से मौजूद है। जब यूजर अपना कस्टम रेडियो स्टेशन तैयार करने के लिए इस फीचर पर टैप करेंगे, तो उन्हें कलाकारों की लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें से वह अपनी पसंद के अधिकतम 30 आर्टिस्ट को चुन सकेंगे। और पढें: YouTube Music पर अपने दोस्तों के साथ कैसे बनाएं प्लेलिस्ट, यहां जानें सिंपल ट्रिक
साथ ही, यूजर्स को ये भी विकल्प मिलेगा कि क्या वह चुने गए कलाकारों के गाने सुनना चाहते हैं या फिर अन्य आर्टिस्ट को अपनी प्लेलिस्ट में जोड़ना चाहते हैं। खास बात यह है कि नए सॉन्ग आने पर यूजर द्वारा बनाई गई प्लेलिस्ट अपने आप अपडेट हो जाएगी। इसके अलावा, यूजर्स को पॉपुलर और न्यू रिलीज जैसे फिल्टर भी मिलेंगे। और पढें: YouTube Music पर अब गुनगुनाकर सर्च करें गाने का नाम, जानें कैसे
यूट्यूब ने अपने नए फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सभी यूजर्स को यह फीचर मिलने लगेगा। नई सुविधा का उपयोग सब्सक्राइबर्स के साथ आम यूजर्स भी कर पाएंगे।
क्रिएट ए रेडियो फीचर के अलावा यूट्यूब इस समय अपने प्लेटफॉर्म पर नया फीचर जोड़ने की तैयारी कर रहा है, जिसके जरिए यूजर प्लेटफॉर्म पर पॉडकास्ट अपलोड कर सकेंगे। इस अपकमिंग फीचर से जुड़ी रिपोर्ट में बताया गया है कि नए फीचर के आने से पॉडकास्टर्स को ज्यादा-से-ज्यादा दर्शकों तक पहुंचने के लिए नया प्लेटफॉर्म मिलेगा।
इसके अलावा, पॉडकास्टर्स को उनके पॉडकास्ट की परफॉर्मेंस से लेकर ऑडियंस नंबर व रेवेन्यू इनसाइट तक जैसी जानकारी मिलेगी। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि कंपनी आने वाले दिनों में इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रिलीज करेगी।