Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 23, 2025, 12:17 PM (IST)
X app draft sync
एलन मस्क के X प्लेटफॉर्म ने यूजर्स के लिए एक नया ट्रांसपेरेंसी फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है, जिसका नाम है ‘About this account’ यह फीचर किसी भी अकाउंट के बारे में वह जानकारी दिखाता है, जो पहले यूजर्स देख नहीं पाते थे। इसमें शामिल है, अकाउंट की लोकेशन, यूजरनेम कितनी बार बदला, अकाउंट कब बनाया गया और ऐप कहां से डाउनलोड किया गया था। आज के समय में जब फेक अकाउंट, बॉट्स और AI से बनाए गए प्रोफाइल्स तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में यह फीचर असली और नकली अकाउंट की पहचान करने में बड़ी मदद करेगा। इससे लोगों को किसी भी अकाउंट पर भरोसा करना आसान हो जाएगा।
अक्टूबर में X के प्रोडक्ट हेड निकिता बीयर ने इस फीचर की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि पहले इसे उनके अपने अकाउंट और X के कुछ कर्मचारियों के अकाउंट पर टेस्ट किया जाएगा। कुछ ही दिनों में कई लोगों ने बताया कि उन्हें भी यह नया फीचर दिखने लगा है। इस फीचर का सबसे बड़ा मकसद यह है कि लोग किसी भी प्रोफाइल के बारे में ज्यादा साफ जानकारी देख सकें। जैसे अगर कोई अकाउंट कहता है कि वह अमेरिका का है, लेकिन उसकी लोकेशन किसी और देश की दिखती है तो लोग तुरंत समझ जाएंगे कि उस अकाउंट पर भरोसा करना चाहिए या नहीं। इससे फेक और गलत जानकारी फैलाने वाले अकाउंट्स को पहचानना आसान हो जाएगा।
इस फीचर को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, बस X ऐप या वेबसाइट में किसी भी प्रोफाइल पर जाएं और जिस जगह ‘Joined’ की तारीख लिखी होती है, उस पर टैप/क्लिक करें। टैप करते ही एक पेज खुल जाएगा, जहां आपको उस अकाउंट की जॉइनिंग डेट, उसकी मुख्य लोकेशन, यूजरनेम कितनी बार बदला गया है और अकाउंट किस ऐप स्टोर से बनाया गया है जैसे US App Store या India Play Store सब कुछ दिख जाएगा। हालांकि अभी यह फीचर सभी के लिए उपलब्ध नहीं है। TechCrunch जैसी टेक साइट्स का कहना है कि फिलहाल लोग सिर्फ अपनी ही प्रोफाइल पर यह जानकारी देख पा रहे हैं। दूसरों के अकाउंट पर यह फीचर अभी नहीं दिख रहा है। यानी अभी इसे धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है और जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
X ने यूजर्स को यह सुविधा भी दी है कि वे अपनी लोकेशन की सटीकता को चेक कर सकते हैं और चाहें तो उसे बदल भी सकते हैं। Privacy & Safety सेटिंग्स में जाकर यूजर तय कर सकते हैं कि वे अपनी सिर्फ कंट्री दिखाना चाहते हैं या एक बड़ा रीजन। यह फीचर किसी की प्राइवेसी का सम्मान करते हुए ट्रांसपेरेंसी बढ़ाने का काम करेगा। ऐसा ऑप्शन पहले से Instagram जैसी सोशल मीडिया ऐप्स में उपलब्ध है। अब X ने भी इसी मॉडल को अपनाते हुए यह नया कदम उठाया है। कुल मिलाकर यह फीचर X पर भरोसा बढ़ाने, गलत सूचना रोकने और नकली अकाउंट से होने वाले जोखिम को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।