comscore

WhatsApp vs Arattai: फीचर्स से लेकर खासियतें तक 7 पॉइंट्स में समझे दोनों App में अंतर

क्या आप WhatsApp के अलावा कोई नया मैसेजिंग App ट्राय करना चाहते हैं? भारत का Made-in-India ऐप Arattai अब तेजी से फेमस हो रहा है। यह Zoho द्वारा बनाया गया है और इसमें मल्टी-डिवाइस सपोर्ट, पॉकेट फीचर और एड-फ्री एक्सपीरियंस जैसी खासियतें हैं, जो इसे WhatsApp से अलग बनाती हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 06, 2025, 01:40 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

अगर आप भारत में WhatsApp के ऑप्शन की तलाश में हैं, तो Arattai आपके लिए एक नया और दिलचस्प नाम बनकर उभरा है। यह Zoho का बना हुआ Made-in-India मैसेजिंग App है, जो अब तेजी से फेमस हो रहा है। भारतीय सरकार के समर्थन, सोशल मीडिया हंगामे और देशी App होने के कारण, Arattai ने 2021 में लॉन्च होने के बाद एक बड़ा यूजर बेस हासिल किया है। इस App में मल्टी-डिवाइस सपोर्ट, पॉकेट फीचर और एड-फ्री एक्सपीरियंस जैसी खासियतें हैं। WhatsApp के मुकाबले ये फीचर्स इसे खास और अलग बनाते हैं

WhatsApp vs Arattai

मल्टी-डिवाइस एक्सेस

Arattai आपको कई डिवाइस पर एक ही अकाउंट इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। आप इसे Android TV जैसे बड़े स्क्रीन डिवाइस पर भी चला सकते हैं। वहीं WhatsApp अभी TV या इतने डिवाइस सपोर्ट नहीं करता। Arattai में आप एक ही समय में पांच डिवाइस पर लॉगिन रह सकते हैं।

चैनल्स और स्टोरीज

Arattai में स्टोरीज और ब्रॉडकास्ट चैनल्स जैसी सुविधाएं हैं, जो सोशल मीडिया जैसे फील देती हैं। इसका मतलब है कि आप मैसेजिंग के साथ-साथ अपडेट और न्यूज भी शेयर कर सकते हैं। WhatsApp में भी स्टेटस और चैनल्स हैं, लेकिन Arattai इसे थोड़ा अलग और आसान बनाता है।

पॉकेट फीचर

Arattai में “पॉकेट” नाम का फीचर है, जहां आप खुद के लिए नोट्स, फोटो, वीडियो, रिमाइंडर और फाइल्स सेव कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें “मीटिंग्सटैब भी है, जिससे आप वीडियो मीटिंग शेड्यूल कर सकते हैं। WhatsApp में भी आप खुद से चैट कर सकते हैं, लेकिन मीटिंग शेड्यूल करने का अलग फीचर नहीं है।

एक्सेसिबिलिटी

Arattai lightweight App है और पुराने या कम मेमोरी वाले फोन पर भी आसानी से चलता है। यह 2G/3G नेटवर्क पर भी सही काम करता है, इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों और बजट फोन वाले यूजर्स के लिए अच्छा है। WhatsApp इसके मुकाबले ज्यादा डेटा और सिस्टम रिसोर्स लेता है।

Platform Compatibility and Performance

Arattai App इस तरह बनाया गया है कि यह पुराने या कम स्पेसिफिकेशन वाले स्मार्टफोन्स पर भी आसानी से चल सके। यह धीमी इंटरनेट स्पीड वाले इलाकों में भी अच्छे से काम करता है। इसका लाइट डिजाइन कम डेटा इस्तेमाल करता है, जिससे यह सीमित नेटवर्क वाले यूजर्स के लिए सुविधाजनक बन जाता है, दूसरी ओर WhatsApp Android और iOS दोनों पर चलता है, लेकिन इसे चलाने के लिए थोड़े ज्यादा चीजों की जरूरत होती है। इसलिए यह बेकार स्पेसिफिकेशन या लो-एंड डिवाइस पर थोड़ा धीमा चल सकता है, खासकर जब इंटरनेट स्पीड कम हो।

मैसेजिंग और कम्युनिकेशन फीचर्स

दोनों ऐप्स में लगभग एक जैसे मैसेज भेजने वाले फीचर हैं जैसे टेक्स्ट चैट करना, वॉइस नोट भेजना, फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट शेयर करना। WhatsApp में वॉइस और वीडियो कॉल की सुविधा भी है, जो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित रहती है। इसमें ग्रुप चैट में 1024 लोग जुड़ सकते हैं। साथ ही इसका “स्टेटसफीचर है, जिसमें आप 24 घंटे के लिए फोटो या वीडियो डाल सकते हैं। Arattai ऐप में भी ये सारे फीचर मौजूद हैं, इसमें ग्रुप चैट में 1000 लोग तक जुड़ सकते हैं। साथ ही इसमें “चैनल” फीचर है, जिससे बड़ी कम्युनिटी या संस्थाएं अपने यूजर्स से आसानी से जुड़ सकती हैं

प्राइवेसी और सुरक्षा

दोनों ऐप्स यूजर्स की प्राइवेसी यानी निजी जानकारी की सुरक्षा को बहुत महत्व देते हैं। WhatsApp अपनी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के लिए मशहूर है, इसका मतलब है कि आपके मैसेज, कॉल, फोटो और वीडियो सिर्फ आप और जिसको भेजे हैं, वही देख सकते हैं। बीच में कोई और इन्हें नहीं पढ़ सकता। यह सुरक्षा अपने आप चालू रहती है और इसे बंद नहीं किया जा सकता। Arattai ऐप भी प्राइवेसी पर ध्यान देता है और कहता है कि वह यूजर्स का डेटा किसी तीसरे व्यक्ति या कंपनी को नहीं देता, लेकिन WhatsApp की तरह इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की जानकारी उतनी साफ तौर पर नहीं बताई गई है।