comscore

WhatsApp Voice Message के लिए आया नया फीचर, रिप्लाई के लिए मिल रहा नया बटन

WhatsApp Voice Message के लिए Quick reply बटन रोल आउट हो रहा है। फीचर के नाम से ही पता चल रहा है कि इसे क्विक रिप्लाई के लिए लाया जा रहा है।

Published By: Mona Dixit | Published: Dec 10, 2024, 10:53 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स लेकर आ रहा है ताकि लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप उनके लिए और भी उपयोगी हो जाए। हाल में एक नया फीचर ऐप में आया है, जो कि टाइपिंग इंडिकेटर है। टाइपिंग करने पर अब प्रोफाइल टाइपिंग की जगह चैट में लेटेस्ट मैसेज के नीचे थ्री डॉट बनकर आ रहे हैं। इसके बाद अब मेटा के स्वामित्व वाला ऐप एक नए अन्य फीचर रोल आउट कर रहा है। इसकी मदद से यूजर्स वॉयस मैसेज पर जल्द और आसानी से रिप्लाई कर पाएंगे। हालांकि, यह सुविधा अभी चुनिंदा यूजर्स के लिए रोल आउट की जा रही है। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी

WhatsApp Quick reply – voice messages Message

गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.24.26.6 update से पता चला है कंपनी वॉयस मैसेज पर क्विक रिप्लाई के लिए नया फीचर रोल आउट कर रही है। WAbetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में इस फीचर की पूरी जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स को एक नया रिप्लाई बटन मिल रहा है। वीडियो मैसेज पर क्विक रिप्लाई के लिए पहले से ही यह रिप्लाई बटन मिलता है। news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels

कहां मिलेगा नया ऑप्शन?

रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है, जिसमें यह बटन दिखाई दे रहा है। यूजर्स अब वॉयस नोट्स के बगल में एक नया बटन देख सकते हैं, जिससे वे तुरंत वॉयस रिप्लाई रिकॉर्ड कर सकते हैं और भेज सकते हैं। हालांकि, यह बटन केवल तभी दिखाई देता है, जब यूजर्स वॉयस मैसेज सुनना शुरू करता है, जिससे बिना नेविगेट किए या मैन्युअल रूप से रिप्लाई शुरू किए बिना जवाब देने का एक बेहतर तरीका मिलता है। news और पढें: MrBeast की चेतावनी, AI Video से Youtube क्रिएटर्स को सबसे ज्यादा खतरा

अभी यूजर्स को किसी स्पेसिफिक वॉयस नोट का रिप्लाई देने के लिए वॉयस मैसेज पर स्वाइप करना पड़ता था या उसे सिलेक्ट करने के बाद अपना जवाब रिकॉर्ड करने से पहले “रिप्लाई” ऑप्शन पर टैप करना पड़ता था।

हालांकि, यह नया शॉर्टकट इन सभी स्टेप्स को खत्म करता है, जिससे वॉयस मैसेज का जवाब देने काफी आसान हो गया है। यूजर्स सिर्फ एक टैप करके अपना रिप्लाई रिकॉर्ड कर सकते हैं।

इस फीचर को फिलहाल केवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। इसके बाद फीचर स्टेबल वर्जन पर सभी यूजर्स के लिए लाया जाएगा।