Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jun 14, 2024, 10:04 AM (IST)
WhatsApp में पिछले काफी समय से नए-नए फीचर्स आ रहे हैं। मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स को विभिन्न प्रकार की नई सुविधाएं देता है। व्हाट्सऐप ढेरों नए फीचर्स पर काम कर रहा है। इनमें से कुछ अभी डेवलपमेंट फेज में है। कई फीचर्स को बीटा यूजर्स को रोल आउट दिया गया है। कंपनी ऐप यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी के साथ-साथ चैट को मजेदार बनाने पर भी काम कर रही है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जो स्टिकर सजेशन को मैनेज करने की सुविधा देगा। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: WhatsApp में कैसे करें Translation फीचर को एक्सेस? थर्ड पार्टी ऐप की नहीं पड़ेगी जरूरत
व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी Sticker suggestions फीचर पर काम कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.24.13.9 update से पता चला है कि कंपनी स्टिकर सजेशन को मैनेज करने के लिए एक नए फीचर पर काम कर रही है। और पढें: रातों-रात WhatsApp अकाउंट हो जाएगा बैन! ये गलतियां तुरंत करें बंद
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट दिया गया है। इसमें स्टिकर सजेशन के लिए एक नया ऑप्शन दिखाई दे रहा है। स्क्रीनशॉट की मानें तो इस फीचर्स के रोल आउट होने पर यूजर्स को व्हाट्सऐप की सेटिंग में Chats सेक्शन के अंदर एक नया Sticker Suggestions ऑप्शन मिलेगा। इसको इनेबल करने पर मैसेज टाइप करते ही आपको स्टिकर का सजेशन दिया जाएगा। और पढें: WhatsApp ने किया बड़ा ऐलान, अब मिलेंगे Missed Call Message और Image Animation जैसे शानदार फीचर्स
इस फीचर के साथ यूजर्स को चैट बार में दर्ज किए गए इमोजी से जुड़े स्टिकर को जल्दी से खोजने और भेजने की सुविधा मिलेगा। जब वे कोई मैसेज टाइप करेंगे तो कीबोर्ड के ऊपर एक नया स्टिकर ट्रे दिखाई देगा। टॉगल को डिसेबल करने से चैट इंटरफेस अपनी पहले की तरह हो जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है। इसे WhatsApp अपकमिंग अपडेट के साथ टेस्टिंग के तौर पर कुछ लकी बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। इसके बाद फीचर स्टेबल वर्जन के लिए रोल आउट होगा। इसके अलावा, भी कंपनी कम्युनिटी और चैनल के लिए कई नए फीचर्स पर काम कर रही है।