comscore

WhatsApp में आ रहा सिक्योरिटी फीचर, अलग सेक्शन में दिखेंगे अनजान नंबर से आए मैसेज

WhatsApp में 'Who Can Message Me' नाम का फीचर आने वाला है। इससे अंजान नंबर से आने वाले मैसेज को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा। इससे प्राइवेसी भी बनी रहेगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 08, 2025, 03:35 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म की प्राइवेसी को बरकरार रखने के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और टू-स्टेप वेरिफिकेशन जैसे फीचर को लागू कर चुका है। अब इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप एक और सिक्योरिटी फीचर लाने वाला है, जिससे यूजर्स खुद तय कर पाएंगे कि उन्हें कौन मैसेज भेज सकता है। इसके आने से ऐप में अनवांटेड मैसेज की संख्या कम हो जाएगी और यूजर्स को पूरा कंट्रोल मिलेगा। news और पढें: Android से iPhone में WhatsApp Chats कैसे करें ट्रांसफर? जानें सबसे आसान तरीका

Wabetainfo ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि WhatsApp यूजर्स के निजी डेटा को सुरक्षित रखने के लिए Privacy फीचर पर काम कर रहा है। इस अपकमिंग टूल को Android 2.25.33.11 बीटा अपडेट पर स्पॉट किया गया है। यह अभी डेवलपमेंट जोन में है। इसे जल्द ही टेस्टिंग के लिए बीटा (Beta) यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा। news और पढें: WhatsApp में आ गया नया Happy New Year 2026 स्टिकर पैक, ऐसे बनाएं Layout डिजाइन


व्हाट्सएप में आने वाले नए फीचर का नाम ‘Who Can Message Me’ है, जिसमें दो ऑप्शन Everyone और My Contacts शामिल है। सबसे पहले Everyone की बात करें, तो इसे चुनने पर चैट लिस्ट में कॉन्टैक्ट के साथ अनजान नंबर से आने वाले मैसेज भी दिखाई देंगे, जिनका जवाब यूजर्स दे सकेंगे। वहीं, My Contacts का चयन करने पर अनजान नंबर से आने वाले मैसेज Request फोल्डर में चले जाएंगे। इससे मैसेज को मैनेज करना आसान हो जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप का प्राइवेसी फीचर इंस्टाग्राम (Instagram) में मौजूद ‘Message Request’ की तरह काम करेगा। इस फोल्डर में उन नंबर से आए मैसेज दिखाई देंगे, जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं है।

कब तक होगा रोलआउट ?

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का नया फीचर अभी डेवलपमेंट जोन में है। ऐसे में सिक्योरिटी टूल की लॉन्चिंग को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। उम्मीद है कि इस प्राइवेसी टूल को इस साल के अंत तक रोलआउट किया जा सकता है।