08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp में अब शेड्यूल कर पाएंगे ग्रुप कॉल, आ गया नया फीचर

WhatsApp ग्रुप चैट के लिए कॉल शेड्यूल करने की सुविधा लेकर आया है। यूजर्स अब ग्रुप में कॉल शेड्यूल कर सकते हैं। हालांकि, यह सुविधा अभी कुछ बीटा यूजर्स के लिए ही रोल आउट हो रही है।

Published By: Mona Dixit

Published: Aug 10, 2023, 09:44 AM IST

WhatsApp is planning to add more features to both Android and iOS apps.

Story Highlights

  • WhatsApp ग्रुप में अब यूजर्स कॉल शेड्यूल कर सकते हैं।
  • अभी यह फीचर केवल एंड्रॉयड के बीटा यूजर्स के लिए आ रहा है।
  • भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ इसे सबके लिए लाया जाएगा।

WhatsApp ग्रुप चैट में कॉल शेड्यूल करने के लिए एक नया फीचर रोल आउट कर रहा है। इसे अभी केवल कुछ लकी बीटा टेस्टर्स के लिए लाया गया है। भविष्य में यह सुविधा व्हाट्सऐप के सभी यूजर्स के लिए रिलीज की जाएगी। इसकी मदद से अब यूजर्स व्हाट्सऐप में भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप की तरह कॉल शेड्यूल कर सकते हैं। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।

WhatsApp Schedule Group Calls

WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने Schedule Group Calls फीचर के रोल आउट की जानकारी दी है। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.23.17.7 update से पता चला है कि कुछ बीटा यूजर्स को ग्रुप चैट में कॉल शेड्यूल करने की सुविधा मिल रही है।

Meta के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अपनी कॉलिंग सुविधा को और भी बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स रोल आउट कर रहा है। WhatsApp beta for Android 2.23.4.4 update के साथ इस नए फीचर के डेवलपमेंट की डिटेल सामने आई थी।

कैसे करेगा काम?

रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें कॉल शेड्यूल करने का तरीका बताया गया है। स्क्रीनशॉट के अनुसार, कुछ यूजर्स अपने ग्रुप्स में कॉल शेड्यूल कर पा रहे हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि क्या यह फीचर आपके अकाउंट के लिए मिल रहा है या नहीं तो बस कॉल बटन पर टैप करें। यूजर्स कॉल शेड्यूल करने के लिए डेट के साथ-साथ सबजेक्ट भी सिलेक्ट कर सकते हैं।

इसके अलावा, ग्रुप कॉल के टाइप का भी चयन कर सकते हैं। चाहे वह वीडियो हो या वॉयस कॉल। ग्रुप कॉल शेड्यूल करने के बाद एक इवेंट ऑटोमैटिक ग्रुप चैट में जुड़ जाएगा। इसके बाद कॉल शुरू होने के 15 मिनट से पहले नोटिफिकेशन मिल जाएगा।

यह फीचर उन लोगों के बहुत काम का है, जो ऑफिस काम के चलते कॉल करते हैं। अब वे पहले से ही कॉल शेड्यूल कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि शेड्यूल ग्रुप कॉल्स अभी केवल एंड्रॉयड के कुछ बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट हो रहा है। भविष्य में आने वाले ऐप के अपडेट के साथ कंपनी सभी यूजर्स के लिए इस फीचर को रोल आउट किया जाएगा।

TRENDING NOW

WhatsApp अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए एक नए पासकी फीचर पर काम कर रहा है। अभी यह डेवलपमेंट फेज में है। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद लेटेस्ट WhatsApp beta for Android 2.23.17.5 update से इस अपकमिंग फीचर की जानकारी मिली है। पासकी सुविधा यूजर्स को सुरक्षित तरीक से व्हाट्सऐप पर साइन इन करने का एक आसान तरीका दे रहा है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language