
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 21, 2025, 06:35 PM (IST)
WhatsApp में नया Message Translation फीचर आने वाला है। इस फीचर के जरिए यूजर्स बिना थर्ड-पार्टी ऐप पर जाए ऑन-डिवाइस मैसेज को ट्रांसलेट कर सकेंगे। यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए काफी काम का साबित होगा, जो अक्सर विदेशी कॉन्टेक्ट्स को व्हाट्सऐप मैसेज करते हैं। ऐसे में आप उन्हें अंग्रेजी मैसेज लिखखर भेजेंगे, तो अपने आप वो मैसेज स्पेनिश, अरबी और रूसी भाषा में ट्रांसलेट हो जाएगा। सेफ्टी के लिहाज से भी यह फीचर End-to-End Encryption (E2EE) होगा, जो कि बिना कंपनी के सर्वर का इस्तेमाल करे यूजर डिवाइस पर ही मैसेज को प्रोसेस करके ट्रांसलेट करेगा। आइए जानते हैं इस फीचर से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में WhatsApp beta for Android 2.25.12.25 अपडेट के हवाले से नए Message Translation फीचर की जानकारी दी है। रिपोर्ट की मानें, तो कुछ बीटा टेस्टर्स को नया ‘Translate Messages’ फीचर मिला है। इस फीचर को ऑन करने के बाद ही यूजर्स को ऑन-डिवाइस मैसेज ट्रांसलेशन की सुविधा मिलेगी। कहा जा रहा है कि यह फीचर Spanish, Arabic, Portuguese (Brazil), Hindi और Russian जैसी विदेशी भाषाओं को सपोर्ट करेगा। रिपोर्ट में इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
WhatsApp news of the week: feature to translate messages and channel updates is available for Android!
और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
This weekly summary can help you catch up on our 10 stories about WhatsApp beta for Android, iOS, and Desktop!https://t.co/I2kgBFpq59 pic.twitter.com/FDWUA8RgvR
— WABetaInfo (@WABetaInfo) April 19, 2025
स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि व्हाट्सऐप का नया मैसेज ट्रांसलेशन फीचर किस तरह काम करेगा। नया फीचर कंपनी Privacy वाले सेक्शन में प्रोवाइड करेगी। यहां यूजर्स को Chat Lock फीचर के बाद Translate Messages का ऑप्शन दिखेगा। जैसे ही यूजर्स इसके सामने दिख रहे टॉगल को ऑन कर देते हैं, वैसे ही उन्हें भाषा चुनने का ऑप्शन दिखेगा। ऐसे में आप अंग्रेजी को विदेशी भाषा में ट्रांसलेट करने का ऑप्शन मिलेगा।
विदेशी भाषा में Spanish, Arabic, Portuguese (Brazil), Hindi और Russian आदि को चुन सकते हैं। स्क्रीनशॉट के दूसरे हिस्से में देखा जा सकता है कि जैसे ही सामने वाले को अंग्रेजी भाषा में मैसेज लिखेंगे, वो मैसेज बाद में विदेशी भाषा में ट्रांसलेट हो जाएगा। इसके अलावा, आपको ट्रांसलेशन देखने व उसे रिमूव करने का भी ऑप्शन चैट के टॉप कॉर्नर पर दिखाई देगा।