
WhatsApp ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर शेयर स्क्रीन फीचर रोलआउट किया है। यह फीचर वीडियो कॉल के दौरान यूजर्स को अपनी स्क्रीन शेयर करने की सुविधा देता है। इसके बाद इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप जल्द ही नया AI स्टिकर्स वाला नया फीचर लेकर आने वाली है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि व्हाट्सऐप जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर AI स्टिकर्स क्रिएट और शेयर करने की सुविधा लेकर आने वाला है। आइए जानते हैं इस नए फीचर से जुड़ी सभी डिटेल्स।
WhatsApp के हर छोटे-बड़े अपडेट्स पर नजर रखने वाली पब्लिकेशन WABetaInfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अपने प्लेटफॉर्म पर AI स्टिकर्स की टेस्टिंग कर रही है। यह सुविधा फिलहाल एंड्रॉइड बीटा यूजर्स को प्राप्त हुई है। रिपोर्ट की मानें, तो WhatsApp beta for Android 2.23.17.14 अपडेट के जरिए कुछ चुनिंदा बीटा यूजर्स को एआई स्टिकर्स क्रिएट करने और शेयर करने वाला नया फीचर मिला है।
रिपोर्ट में इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि यह नया फीचर किस तरह काम करेगा। स्क्रीनशॉट की बात करें, तो कीबोर्ड में मौजूद Sticker tab में एक नया Create का ऑप्शन देखा जा सकता है। इस नए ऑप्शन में डिस्क्रिप्शन दिया गया है कि यूजर्स अब खुद से AI स्टिकर जनरेट कर सकते हैं। इसके साथ Try It बटन दिया गया है। इस पर क्लिक करके एआई स्टिकर किस तरह बनाया जा सकेगा, फिलहाल इस संबंध में डिटेल्स सामने नहीं आई है।
कहा जा रहा है कि कंपनी का यह नया एआई स्टिकर Meta द्वारा ऑफर की जा रही सिक्योर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बनाया जा सकेगा। हालांकि, अगर आपको लगता है कि यह स्टिकर किसी की भावनाओं को आहत कर सकता है, तो आप इसे रिपोर्ट भी कर सकेंगे।
WhatsApp में कुछ समय पहले ही स्क्रीनशेयर फीचर के बाद नया मल्टी-अकाउंट फीचर पेश किया है। व्हाट्सऐप का यह फीचर Instagram के मल्टी-अकाउंट फीचर की तरह ही होगा, जिसमें आप एक क्लिक पर एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में स्विच कर सकेंगे। फिलहाल, यह फीचर भी टेस्टिंग फेज में है। कुछ समय पहले ही कुछ लकी बीटा टेस्टर्स यह फीचर बीटा अपडेट के जरिए प्राप्त हुआ था।
Meta के सीईओ मार्क ने कुछ समय पहले ही व्हाट्सऐप पर स्क्रीनशेयर ऑप्शन अनाउंस किया है। यह ऑप्शन वीडियो कॉल के दौरान इस्तेमाल किया जा सकेगा। व्हाट्सऐप का यह नया फीचर Zoom और Teams मीटिंग के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग फीचर की तरह काम करेगा, जिसमें आप अपनी स्क्रीन अन्य सदस्य के साथ डिजिटली शेयर कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language