comscore

WhatsApp पर आ रहा नया AI stickers फीचर, खुद से स्टिकर बनाकर कर सकेंगे शेयर!

WhatsApp जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर AI स्टिकर्स बनाने और शेयर करने की सुविधा लेकर आने वाला है। फिलहाल यह फीचर एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया गया है।

Published By: Manisha | Published: Aug 15, 2023, 04:29 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स को मिला नया फीचर
  • खुद से क्रिएट कर सकेंगे AI स्टिकर
  • व्हाट्सऐप पर हाल में आया था मल्टी-अकाउंट एड करने का फीचर
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर शेयर स्क्रीन फीचर रोलआउट किया है। यह फीचर वीडियो कॉल के दौरान यूजर्स को अपनी स्क्रीन शेयर करने की सुविधा देता है। इसके बाद इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप जल्द ही नया AI स्टिकर्स वाला नया फीचर लेकर आने वाली है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि व्हाट्सऐप जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर AI स्टिकर्स क्रिएट और शेयर करने की सुविधा लेकर आने वाला है। आइए जानते हैं इस नए फीचर से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

WhatsApp के हर छोटे-बड़े अपडेट्स पर नजर रखने वाली पब्लिकेशन WABetaInfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अपने प्लेटफॉर्म पर AI स्टिकर्स की टेस्टिंग कर रही है। यह सुविधा फिलहाल एंड्रॉइड बीटा यूजर्स को प्राप्त हुई है। रिपोर्ट की मानें, तो WhatsApp beta for Android 2.23.17.14 अपडेट के जरिए कुछ चुनिंदा बीटा यूजर्स को एआई स्टिकर्स क्रिएट करने और शेयर करने वाला नया फीचर मिला है। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

wabetainfo

रिपोर्ट में इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि यह नया फीचर किस तरह काम करेगा। स्क्रीनशॉट की बात करें, तो कीबोर्ड में मौजूद Sticker tab में एक नया Create का ऑप्शन देखा जा सकता है। इस नए ऑप्शन में डिस्क्रिप्शन दिया गया है कि यूजर्स अब खुद से AI स्टिकर जनरेट कर सकते हैं। इसके साथ Try It बटन दिया गया है। इस पर क्लिक करके एआई स्टिकर किस तरह बनाया जा सकेगा, फिलहाल इस संबंध में डिटेल्स सामने नहीं आई है। news और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी

कहा जा रहा है कि कंपनी का यह नया एआई स्टिकर Meta द्वारा ऑफर की जा रही सिक्योर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बनाया जा सकेगा। हालांकि, अगर आपको लगता है कि यह स्टिकर किसी की भावनाओं को आहत कर सकता है, तो आप इसे रिपोर्ट भी कर सकेंगे।

WhatsApp लाया मल्टी-अकाउंट फीचर

WhatsApp में कुछ समय पहले ही स्क्रीनशेयर फीचर के बाद नया मल्टी-अकाउंट फीचर पेश किया है। व्हाट्सऐप का यह फीचर Instagram के मल्टी-अकाउंट फीचर की तरह ही होगा, जिसमें आप एक क्लिक पर एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में स्विच कर सकेंगे। फिलहाल, यह फीचर भी टेस्टिंग फेज में है। कुछ समय पहले ही कुछ लकी बीटा टेस्टर्स यह फीचर बीटा अपडेट के जरिए प्राप्त हुआ था।

स्क्रीनशेयर ऑप्शन

Meta के सीईओ मार्क ने कुछ समय पहले ही व्हाट्सऐप पर स्क्रीनशेयर ऑप्शन अनाउंस किया है। यह ऑप्शन वीडियो कॉल के दौरान इस्तेमाल किया जा सकेगा। व्हाट्सऐप का यह नया फीचर Zoom और Teams मीटिंग के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग फीचर की तरह काम करेगा, जिसमें आप अपनी स्क्रीन अन्य सदस्य के साथ डिजिटली शेयर कर सकते हैं।