Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Jul 19, 2023, 09:11 PM (IST)
WhatsApp ने Google के Wear OS पर काम करने वाले स्मार्टवॉच के लिए स्टैंड अलोन ऐप लॉन्च किया है। मेटा इस ऐप पर पिछले कई महीनों से काम कर रहा था। इसे बीटा टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था। Meta CEO मार्क जुकरबर्ग ने व्हाट्सऐप के इस स्टैंड अलोन ऐप की घोषणा बुधवार 19 जुलाई को की। इस ऐप के जरिए यूजर्स स्मार्टवॉच से ही चैटिंग कर सकेंगे। यूजर्स इसमें मैसेज के रिप्लाई देने के अलावा VoIP कॉल्स भी अटेंड कर सकेंगे। हालांकि, इसके लिए यूजर को अपने स्मार्टवॉच को फोन से कनेक्ट करना होगा। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
WhatsApp का यह स्टैंडअलोन ऐप आज से ग्लोबली सभी WearOS यूजर्स को मिलने लगेगा। इसके लिए यूजर का स्मार्टवॉच WearOS 3 या इससे ऊपर के वर्जन के साथ अपडेट होना चाहिए। गूगल ने इस साल मई में आयोजित हुए Google I/O 2023 में कहा था कि जल्द ही WearOS के लिए WhatsApp ऐप आएगा। ऐप को शुरुआत में बीटा वर्जन के तौर पर रोल आउट किया जा रहा है। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
इस साल आयोजित Google I/O में गूगल ने Wear OS का इंप्रूव्ड वर्जन भी पेश किया था, जिसमें थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे कि Spotify और Peloton आदि के लिए होम स्क्रीन पर जगह दिया गया है। इसके अलावा गूगल के ऐप्स जैसे कि Google Home, Gmail और Calender आदि में भी यूजर को बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा। और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
Apple WatchOS वाले यूजर्स को फिलहाल WhatsApp के स्टैंड अलोन ऐप का इंतजार करना पड़ेगा। ऐसे में WearOS पर बेस्ड स्मार्टवॉच में यूजर्स को WhatsApp में पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस मिलने वाला है। Apple Watch की डिमांड को देखते हुए गूगल लगातार अपने WearOS में इंप्रूवमेंट लाने की कोशिश कर रहा है। WearOS पर बेस्ड Pixel Watch और Samsung Watch आदि में यह फीचर जल्द रोल आउट होना शुरू हो जाएगा।
Meta के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप में जल्द एक कॉल पर 15 लोगों को जोड़ा जा सकेगा। इस फीचर को लेटेस्ट बीटा वर्जन में देखा गया है। इससे पहले WhatsApp ग्रुप कॉल में केवल 7 लोगों को हो जोड़ा जा सकता है। बता दें पहले मार्क जुकरबर्ग ने WhatsApp कॉल में 32 लोगों को एक साथ जोड़े जाने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक यह फीचर रोल आउट नहीं हुआ है। अभी भी अधिकतम केवल 7 लोग ही WhatsApp कॉल में जुड़ सकते हैं। आने वाले दिनों में यह संख्या धीरे-धीरे बढ़कर 32 तक हो सकती है।