Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 21, 2024, 10:16 AM (IST)
WhatsApp दुनिया का दिग्गज मैसेजिंग ऐप और इसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं। यही कारण है कि प्लेटफॉर्म हमेशा से ऑनलाइन ठगों के निशाने पर रहता है। ऐसे में खुद को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है। हम आपको इस खबर में व्हाट्सएप के कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें ऑन करके आप खुद को स्कैमर्स से बचा सकते हैं। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
टू-स्टेप वेरिफिकेशन को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) के नाम से भी जाना जाता है। इस फीचर से WhatsApp को अतिरिक्त सुरक्षा लेयर मिलती है। इससे अकाउंट और निजी डेटा जैसे पर्सनल मैसेज, फोटो, वीडियो आदि सुरक्षित रहती है। इस फीचर को ऑन करने के लिए व्हाट्सएप ओपन करके सेटिंग में जाएं। यहां आपको टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर दिखाई देगा। इसके बाद इस पर टैप करके 6 डिजिट की पिन एंटर करें। और पढें: WhatsApp ला रहा Instagram वाला फीचर, स्टेटस पर पूछ सकेंगे सवाल
आजकल लोग व्हाट्सएप पर फर्जी मैसेज, ऑडियो और वीडियो कॉल करके लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। इससे बचने के लिए प्लेटफॉर्म पर अनजान नंबर से आ रही कॉल व मैसेज को ब्लॉक-रिपोर्ट करने की सुविधा मिलती है। इससे फायदा यह होता कि एक बार ब्लॉक करने के बाद कोई भी आपको दोबारा न तो कॉल कर पाता है और न ही मैसेज भेज सकता है। रिपोर्ट किए गए अकाउंट्स को भी कंपनी हमेशा के लिए ब्लॉक किया जाता है, जिससे प्लेटफॉर्म सुरक्षित रहता है। और पढें: WhatsApp में जल्द होगा बड़ा बदलाव, खुद बदल सकेंगे टैब्स की पोजीशन
अगर आप WhatsApp पर बिजनेस कर रहे हैं या प्लेटफॉर्म से कुछ खरीद रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि जिस बिजनेस खाते से आप बात कर रहे हैं, उसके पास मेटा वेरिफाइड बैज हो। आपको बता दें कि इस बैज का रंग नीला होता है। इससे अकाउंट की विश्वसनीयता का पता चलता है। ऐसे अकाउंट्स को सुरक्षित माना जाता है।
खुद को ठगी से बचाने के लिए आप हमेशा वेरिफाइड बिजनेस अकाउंट से चैट करें। भूलकर भी बिना बैज वाले अकाउंट से कम्युनिकेट न करें।