
WhatsApp Communities के लिए जल्द नए फीचर्स जुड़ने वाले हैं। ये फीचर्स यूजर्स को नए ग्रुप को एक्सेपट या रिजेक्ट करने का ऑप्शन देगा। इस फीचर को हाल ही में इसके Android बीटा वर्जन में देखा गया है। हाल ही में मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में कम्युनिटी फीचर के लिए नया सेटिंग्स मैन्यू भी जोड़ा गया है। कंपनी अपने ऐप में लगातार नए फीचर्स जोड़ती है, जो यूजर्स की डिमांड पर बेस्ड होते हैं। यह नया कम्युनिटी फीचर उसके सदस्यों को नया ग्रुप क्रिएट करने में सहूलियत देगा। यूजर्स व्हाट्सऐप द्वारा दिए गए सजेशन के आधार पर नया ग्रुप बना सकेंगे।
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp के Android वर्जन 2.23.14.14 में इस नए फीचर को देखा गया है। यह फीचर अभी डेवलपमेंट फेज में है और चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया गया है। WABeta Info ने इस फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें इस नए सेक्शन को देखा जा सकता है। इसमें कम्युनिटी एडमिन के पास कम्युनिटी मेंबर्स के किसी भी सजेशन को अप्रूव और रिजेक्ट करने का विकल्प मिलेगा। इसके लिए यूजर को प्राइवेसी ऑप्शन में जाकर एडमिन अप्रूवल इनेबल करना होगा।
WhatsApp कम्युनिटी मेंबर्स और एडमिन को अतिरिक्त टूल देकर उससे जुड़ने की आजादी देगा। जब कम्युनिटी ग्रुप के मेंबर के पास इसका सजेशन आएगा तो वो उसमें जुड़ पाएंगे। यह प्रक्रिया ऑटोमैटिक नहीं होगा। व्हाट्सऐप का यह फीचर अभी डेवलपमेंट फेज में है। कंपनी इस फीचर को आने वाले अपडेट में जोड़ भी सकती है या फिर नहीं भी जोड़ सकती है।
WhatsApp ने IT Rules 2021 के तहत भारत में 65 लाख से ज्यादा अकाउंट्स मई के महीने में बैन किए हैं। 1 मई 2023 से लेकर 31 मई 2023 के बीच कंपनी ने कुल 65,08,000 अकाउंट्स बैन किए हैं। इनमें से 24,20,700 अकाउंट्स को प्रोएक्टिवली बैन किए गए हैं। अप्रैल में भी कंपनी ने करीब 74 लाख अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया था।
Meta ने बताया कि उन्हें मई महीने में 3,912 शिकायतें मिली थीं, जिनमें से कंपनी ने 297 शिकायतों को खिलाफ कार्रवाई की है। इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म किसी भी अकाउंट के खिलाफ उसके लाइफस्टाइल के तीन स्टेज के आधार पर एक्शन लेता है। इनमें रजिस्ट्रेशन का समय, मैसेज भेजने की फ्रिक्वेंसी और निगेटिव फीडबैक शामिल हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा बैन किए गए ज्यादातर अकाउंट्स का इस्तेमाल ज्यादातर अफवाह और फर्जी खबरों को सर्कुलेट करने के लिए किया गया था। WhatsApp के अलावा कंपनी ने Facebook और Instagram पर मौजूद लाखों भड़काऊ कॉन्टेंट्स के खिलाफ एक्शन लिया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language