comscore

अब हंसी-मजाक हो या प्रोफेशनल बात, अब AI लिखेगा आपके मैसेज, WhatsApp लाया मजेदार फीचर

अब WhatsApp पर मैसेज लिखने की टेंशन खत्म, चाहे मजाकिया बात करनी हो, इमोशनल मैसेज भेजना हो या फिर प्रोफेशनल अंदाज दिखाना हो, नया AI Writing Help फीचर आपके लिए सबकुछ आसान बना देगा। आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 28, 2025, 12:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक नया और दिलचस्प फीचर पेश किया है ‘AI Writing Help’ यह फीचर आपके चैट्स को और भी आसान और बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। कई बार यूजर्स को यह तय करने में मुश्किल होती है कि मैसेज कैसे लिखा जाए, चाहे वह प्रोफेशनल हो, मजेदार हो या इमोशनल। ऐसे में WhatsApp का यह नया टूल आपकी मदद करेगा। यह कुछ ही सेकंड में आपके लिए बेहतर शब्द और स्टाइल सुझा देगा। आप चाहे तो इसका तैयार किया गया मैसेज सीधा भेज सकते हैं या अपनी पसंद के अनुसार एडिट भी कर सकते हैं। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए चेतावनी, पाई गई बड़ी सुरक्षा खामी, अरबों फोन नंबर हुए लीक?

पेंसिल आइकन से एक्टिव होगा फीचर

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको बस चैट बॉक्स में दिखाई देने वाले पेंसिल आइकन पर टैप करना होगा। जैसे ही आप ऐसा करेंगे, AI Writing Help तुरंत एक्टिव हो जाएगा और आपको मैसेज के लिए सुझाव देने लगेगा। फिलहाल यह फीचर केवल अमेरिका के यूजर्स के लिए उपलब्ध है और वह भी सिर्फ अंग्रेजी भाषा में, लेकिन WhatsApp ने कहा है कि जल्द ही इसे दूसरी भाषाओं और देशों में भी रोल आउट किया जाएगा। यानी भारत समेत बाकी देशों के यूजर्स को भी जल्द इसका फायदा मिलेगा। news और पढें: एक ही फोन में अब चलेंगे दो WhatsApp अकाउंट, iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी

Meta का दावा

अब सवाल आता है कि क्या इस नए फीचर से आपकी चैट की प्राइवेसी पर असर पड़ेगा? WhatsApp पहले दिन से अपनी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के लिए जाना जाता है। ऐसे में जब AI का इस्तेमाल हो रहा है तो यूजर्स को चिंता होना स्वाभाविक है, लेकिन WhatsApp की पैरेंट कंपनी Meta का दावा है कि इस फीचर को खास Private Processing Technology के साथ तैयार किया गया है। इसका मतलब है कि आपके चैट मैसेज कहीं बाहर किसी सर्वर पर नहीं भेजे जाएंगे, न तो WhatsApp और न ही Meta आपके मैसेज को पढ़ पाएंगे। कंपनी का कहना है कि आपकी बातचीत पूरी तरह सुरक्षित रहेगी जैसे पहले थी। Apple भी अपनी AI सेवाओं के लिए इसी तरह की Private Cloud Compute टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करता है। news और पढें: WhatsApp Channels में आ रहा खास टूल, नए फॉलोवर के जुड़ने पर मिलेगा अलर्ट

हर जगह आ रहा है AI Writing

हालांकि यह सच है कि आजकल लगभग हर ऐप और प्लेटफॉर्म AI Writing फीचर्स पेश कर रहे हैं। ईमेल, वर्ड प्रोसेसर, सोशल मीडिया या मोबाइल कीबोर्ड हर जगह AI आपके मैसेज को ठीक करने के लिए मौजूद है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि WhatsApp का यह फीचर कितना काम आता है, हो सकता है यह लोगों की रोजमर्रा की चैट्स को आसान और क्रिएटिव बना दे या फिर कुछ समय बाद इसे लोग सिर्फ एक और AI ट्रिक मानकर भूल जाएं, लेकिन फिलहाल इतना तो तय है कि अब जब भी आपको सही शब्द ढूंढने में परेशानी होगी, WhatsApp खुद आपके लिए उन्हें लिखने को तैयार रहेगा।